डोनाल्ड ट्रंप की जीत के बाद पहला विजय भाषण, पढ़ें 8 बड़ी बातें
डोनाल्ड ट्रम्प ने अपने विजय भाषण में समर्थकों का धन्यवाद किया और कहा कि हमने इतिहास रच दिया है. ये अमेरिकियों के लिए एक शानदार जीत है. उन्होंने कहा कि मैं अमेरिकी लोगों को आपका 47वां राष्ट्रपति और 45वां राष्ट्रपति चुने जाने के असाधारण सम्मान के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं.;
2024 US Election Results: पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में जीत हासिल कर इतिहास रच दिया है. जीत के बाद वह अपनी पत्नी मेलानिया ट्रंप के साथ अपने सपोर्टर्स के बीच पहुंचे, जहां उन्होंने भाषण देते हुए अपनी वापसी पर भी बात की है. उन्होंने पाम बीच काउंटी कन्वेंशन सेंटर में अपनी जीत का भाषण देते हुए अपने साथी उम्मीदवार जेडी वेंस को भी बधाई दी.
जीत के बाद ट्रम्प के भाषण की 8 बड़ी बातें
- पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने फ्लोरिडा कन्वेंशन सेंटर में अपने समर्थकों को संबोधित करते हुए अपनी पत्नी और पूर्व प्रथम महिला मेलानिया ट्रंप को गले लगाकर और चूमकर उनके चुनाव अभियान के दौरान उनका समर्थन करने के लिए धन्यवाद दिया.
- डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि यह एक ऐसी राजनीतिक जीत है जो हमारे देश ने पहले कभी नहीं देखी, ऐसी कोई जीत नहीं. मैं अमेरिकी लोगों को आपका 47वां राष्ट्रपति और 45वां राष्ट्रपति चुने जाने के असाधारण सम्मान के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं.
- उन्होंने आगे कहा कि हर नागरिक, मैं आपके लिए, आपके परिवार के लिए और आपके भविष्य के लिए लड़ूंगा. हर एक दिन, मैं अपने शरीर की हर सांस के साथ आपके लिए लड़ूंगा. मैं तब तक चैन से नहीं बैठूंगा जब तक हम वह मजबूत, सुरक्षित और समृद्ध अमेरिका नहीं बना देते जिसके हमारे बच्चे और आप हकदार हैं. यह वास्तव में अमेरिका का स्वर्णिम युग होगा.
- डोनाल्ड ट्रंप ने जब टैक्स पर बात की तो सभा में मोदी-मोदी के नारे भी लगाए गए. इस दौरान उन्होंने दुनियाभर में चल रहे युद्ध को लेकर भी बात की, जिसमें उन्होंने कहा कि उनकी सरकार चल रहे युद्ध को लेकर कड़े कदम उठाएगी.
- अपने विजय भाषण में ट्रम्प ने टेस्ला और स्पेसएक्स के प्रमुख एलन मस्क सहित कई लोगों को धन्यवाद दिया. ट्रंप ने अपने समर्थकों से कहा, 'हमारे पास एक नया सितारा है, एक सितारा पैदा हुआ है- एलन मस्क. वह एक अद्भुत व्यक्ति हैं. आप जानते हैं, उन्होंने फिलाडेल्फिया और पेंसिल्वेनिया के कई हिस्सों में चुनाव प्रचार के लिए दो सप्ताह बिताए.'
- ट्रम्प ने अमेरिका के चुनाव परिणाम को निर्धारित करने वाले स्विंग स्टेट का भी भरपूर समर्थन देने के लिए धन्यवाद किया. उन्होंने कहा कि स्विंग स्टेट ने उन्हें समर्थन दिया है, वह उनके लिए ईमानदारी से काम करेंगे. बता दें कि ट्रंप की जीत के पीछे एक बड़ा कारण सात स्विंग राज्यों में रिपब्लिकन का सफाया था
- फ्लोरिडा के पाम बीच काउंटी कन्वेंशन सेंटर में समर्थकों की भीड़ को संबोधित करते हुए ट्रंप ने कहा, 'अमेरिका ने हमें अभूतपूर्व और शक्तिशाली जनादेश दिया है.' उन्होंने कहा, 'मैं सबसे पहले बधाई देना चाहता हूं. अब मैं उपराष्ट्रपति पद के लिए निर्वाचित जेडी वेंस को बधाई दे सकता हूं। और उनकी उल्लेखनीय और खूबसूरत पत्नी उषा वेंस को भी.
डोनाल्ड ट्रम्प ने अपनी हत्या पर बात करते हुए कहा, 'भगवान ने एक कारण से मेरी जान बख्शी,, क्योंकि यह उस समय अमेरिका को बचाने के लिए था.'