कम टैक्स रेट, SpaceX कॉन्ट्रैक्ट और भी बहुत कुछ..., कैसे ट्रंप के दूसरे कार्यकाल में एलन मस्क का रहेगा दबदबा?

Donald Trump will favor Elon Musk: दुनिया के सबसे अमीर लोगों में से एक एलन मस्क अमेरिकी चुनाव में डोनाल्ड ट्रम्प के सबसे बड़े समर्थक बनकर उभरे हैं. ट्रम्प की जीत के साथ ही तय हो गया है कि आने वाले समय में इसका सीधा फायदा मस्क को मिलने वाला है.;

Donald Trump-Elon Musk(Image Source:  ANI, Canva )
Edited By :  सचिन सिंह
Updated On : 6 Nov 2024 5:43 PM IST

Donald Trump will favor Elon Musk: अमेरिका के राष्ट्रपति पद के दौर में डोनाल्ड ट्रम्प ने जीत हासिल कर ली है. इसमें एलन मस्क की भूमिका भी काफी हद तक रही है, जिसमें चुनाव प्रचार से लेकर अपने सोशल मीडिया कंपनी एक्स पर ट्रम्प के लिए बज बनाना शामिल है. NBC न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक , अगर पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप व्हाइट हाउस में लौटते हैं तो टेस्ला के सीईओ एलन मस्क को महत्वपूर्ण लाभ मिल सकता है.

रिपोर्ट के मुताबिक, रिपब्लिकन राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रम्प का खुलकर समर्थन करने वाले मस्क दूसरे ट्रम्प प्रशासन में भी प्रभावशाली भूमिका निभा सकते हैं. ट्रम्प अभियान के वरिष्ठ सलाहकार ब्रायन ह्यूजेस ने बताया कि ट्रम्प चाहते हैं कि एलन मस्क एक ऐसे आयोग का नेतृत्व करें जो यह सुनिश्चित करेगा कि हमारी सरकार अधिक कुशलता से काम करे और अमेरिका के टैक्स पेयर के पैसे का प्रभावी ढंग से उपयोग करे.

डोनाल्ड ट्रम्प की कर कटौती मस्क के लिए फायदेमंद हो सकती है

ट्रम्प ने कॉरपोरेट और मस्क जैसे धनी व्यक्तियों के लिए कम कर दरें बनाए रखने के अपने इरादे के बारे में खुलकर बात की है. अपने पिछले कार्यकाल के दौरान उन्होंने 2017 में कॉरपोरेट कर की दर को 35% से घटाकर 21% कर दिया था. अप्रैल में उन्होंने फ्लोरिडा के पाम बीच में धनी टैक्स पेयर से कहा कि उन्हें अपने पिछले प्रशासन से कर कटौती को आगे बढ़ाने की उम्मीद है.

ट्रम्प के राष्ट्रपति बनने से मस्क के साम्राज्य पर रेगुलेटर प्रेशर हो सकते हैं कम

ट्रम्प के दूसरे कार्यकाल के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति चुने जाने के साथ एलन मस्क की स्पेसएक्स को रक्षा विभाग और नासा के साथ सौदों सहित सरकारी कॉन्ट्रैक्ट में सालाना अरबों डॉलर हासिल करने का अनुमान है. स्पेसएक्स नासा के लिए अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन से अंतरिक्ष यात्रियों को लाने-ले जाने का एकमात्र विकल्प बना हुआ है, क्योंकि बोइंग के स्टारलाइनर अंतरिक्ष यान को लगातार समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है.

NBC न्यूज़ की रिपोर्ट के अनुसार, एलन मस्क ने हाल के सालों में बिडेन प्रशासन और संघीय एजेंसियों के साथ कम से कम 19 रेगुलेटरी और कानूनी विवाद रहे. इन 19 मामलों में 12 अलग-अलग सरकारी संस्थाएँ शामिल हैं और इनमें कई तरह के मुद्दे शामिल हैं - टेक्सास वन्यजीव शरण के पास स्पेसएक्स लॉन्च साइट पर पर्यावरण संबंधी चिंताओं से लेकर कैलिफ़ोर्निया टेस्ला फैक्ट्री में कथित नस्लीय उत्पीड़न और टेस्ला के अपने ड्राइवर-सहायता सॉफ़्टवेयर को मानवीय निगरानी की आवश्यकता के बावजूद 'फुल सेल्फ-ड्राइविंग' को आगे बढ़ावा देना.

अपने व्यापारिक साम्राज्य से परे, मस्क के अमेरिका PAC को भी कानूनी चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है, जिसमें फिलाडेल्फिया डिस्ट्रिक्ट अटॉर्नी लैरी क्रासनर के साथ PAC द्वारा प्रतिदिन 1 मिलियन डॉलर के पुरस्कार वितरण को लेकर एक मामला भी शामिल है. सोमवार को एक न्यायाधीश ने नकद पुरस्कारों को रोकने से इनकार कर दिया.

गोंजागा यूनिवर्सिटी कानून की प्रोफेसर और इसके सेंटर फॉर लॉ, एथिक्स एंड कॉमर्स की सह-निदेशक एंजेला एनीरोस ने कहा, 'ट्रम्प का दूसरा कार्यकाल रेगुलेटरी परिदृश्य को इस तरह से बदल सकता है, जिससे मस्क की कंपनियों को लाभ हो सकता है.' उन्होंने कहा कि अगर ट्रम्प वापस आते हैं, तो संघीय एजेंसियां रेगुलेटरी अनुपालन की जांच करने से दूर हो सकती हैं और इसके बजाय इमिग्रेशन इनफोर्समेंट जैसे मुद्दों को प्राथमिकता दे सकती हैं. 

Similar News