स्टॉर्मी डेनियल्स से लेकर करेन मैकडॉगल तक... डोनाल्ड ट्रंप के चर्चित अफेयर
डोनाल्ड ट्रंप के अफेयर से जुड़े कुछ किस्से फिर से चर्चा में हैं. ट्रंप के कुछ अफेयर के मामलों ने न केवल उन्हें सुर्खियों में रखा, बल्कि कुछ में उन्हें कथित तौर पर पैसे देकर चुप कराने के आरोपों का सामना भी करना पड़ा. आइए जानते हैं किन-किन अफेयर को लेकर उन्होंने सुर्खियां बटोरी हैं.;
अमेरिका में आज, मंगलवार को राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान होगा. रिपब्लिकन पार्टी की ओर से डोनाल्ड ट्रंप और डेमोक्रेटिक पार्टी की ओर से कमला हैरिस चुनावी मैदान में हैं. दोनों उम्मीदवारों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल सकती है, जिससे चुनावी नतीजे भी चौंकाने वाले हो सकते हैं.
इस बीच, डोनाल्ड ट्रंप के अफेयर से जुड़े कुछ किस्से फिर से चर्चा में हैं. ट्रंप के कुछ अफेयर के मामलों ने न केवल उन्हें सुर्खियों में रखा, बल्कि कुछ में उन्हें कथित तौर पर पैसे देकर चुप कराने के आरोपों का सामना भी करना पड़ा. आइए जानते हैं किन-किन अफेयर को लेकर उन्होंने सुर्खियां बटोरी हैं.
मार्ला मेपल्स
डोनाल्ड ट्रंप के कई महिलाओं के साथ अफेयर के दावे और आरोप लंबे समय से सुर्खियों में रहे हैं. इनमें से कुछ प्रमुख नाम हैं. जिसमें से पहला नाम मार्ला मेपल्स है. ये ट्रंप की दूसरी पत्नी, जिनके साथ उनका अफेयर 1980 के दशक के अंत और 1990 के दशक की शुरुआत में था, जब वे पहली पत्नी इवाना ट्रंप के साथ विवाहित थे. ट्रंप ने 1993 में मेपल्स से शादी की थी, और दोनों की एक बेटी, टिफ़नी ट्रंप, है.
स्टॉर्मी डेनियल्स
डोनाल्ड ट्रम्प पर वयस्क फिल्म अभिनेत्री स्टॉर्मी डेनियल्स को पैसे देकर चुप रहने के आरोप में मुकदमा चल रहा था. स्टॉर्मी डेनियल्स एक पोर्न स्टार जिन्होंने दावा किया कि उनका ट्रंप के साथ 2006 में अफेयर था. यह मामला 2018 में बहुत चर्चित हुआ, जब यह सामने आया कि ट्रंप के वकील माइकल कोहेन ने उन्हें चुप रहने के लिए एक बड़ी राशि दी थी.
करेन मैकडॉगल
करेन मैकडॉगल एक अमेरिकी मॉडल और अभिनेत्री हैं. एक पूर्व प्लेबॉय मॉडल जिन्होंने कहा कि उनका 2006-2007 में ट्रंप के साथ अफेयर था. उन्होंने एक मीडिया कंपनी के साथ अपने अफेयर की कहानी के अधिकार बेचे थे, लेकिन कहानी कभी प्रकाशित नहीं हुई.
अमेरिकी चुनाव में चर्चा में आईं 31 वर्षीय लॉरा
इसी के साथ साल 2024 में अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के बीच डोनाल्ड ट्रंप को लेकर अटकलों का बाजार गर्म रहा. अमेरिका में ऐसी खबरें चल रही हैं कि डोनाल्ड ट्रंप और उनकी पत्नी मेलानिया ट्रंप के बीच सबकुछ सही नहीं है. पिछले कई महीनों से दोनों को सार्वजनिक रूप से साथ भी नहीं देखा गया है. इस बीच खबरें ऐसी भी हैं कि ट्रंप का एक महिला के साथ अफेयर चल रहा है. हालांकि इसकी पुष्टि किसी ने नहीं की. मगर कई मौकों पर इस महिला को ट्रंप के साथ देखा गया है.
कई मौकों पर डोनाल्ड ट्रंप के साथ दिखने वाली इस महिला का नाम लॉरा लूमर है. इसकी यह 31 साल की है. लॉरा लूमर रिपब्लिकन कांग्रेस उम्मीदवार भी रह चुकी हैं. लॉरा लूमर रिपब्लिकन कांग्रेस उम्मीदवार भी रह चुकी हैं.
इन मामलों में से कुछ में कानूनी विवाद भी शामिल रहे हैं, खासकर स्टॉर्मी डेनियल्स और करन मैकडॉगल के मामलों में. इन आरोपों ने ट्रंप की सार्वजनिक छवि और राजनीतिक करियर पर काफी प्रभाव डाला है.