लाशों को चुन-चुन कर खा रहे कुत्ते! गाजा की भयावह तस्वीरों से कांप जाएगी रूह

CNN की रिपोर्ट के मुताबिक गाजा में इजरायली हमलों में मारे गए लोगों की लाश को कुत्ते खा रहे हैं. आपातकालीन सेवाओं के प्रमुख फारेस अफाना ने CNN को बताया कि उन्हें और उनके सहकर्मियों को उत्तरी गाजा में मारे गए फिलिस्तीनियों के शव बरामद हुए हैं. इससे हमारे लिए शवों की पहचान करने में काफी परेशानी हो रही है.;

Israel Hamas war: इजरायल और हमास के बीच पिछले साल से शुरू हुआ संघर्ष अब भी जारी है. दोनों के बीच की लड़ाई को एक करीब एक साल हो गए हैं, लेकिन विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है है. इस बीच गाजा से दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है. यहां इजरायल हमले में मारे गए लोगों की लाश को आवारा कुत्ते खा रहे हैं. इन तस्वीरों को देख हर किसी के रोंगटे खड़े हो गए हैं.

CNN की रिपोर्ट के मुताबिक गाजा में इजरायली हमलों में मारे गए लोगों की लाश को कुत्ते खा रहे हैं. आपातकालीन सेवाओं के प्रमुख फारेस अफाना ने CNN को बताया कि उन्हें और उनके सहकर्मियों को उत्तरी गाजा में मारे गए फिलिस्तीनियों के शव बरामद हुए हैं.

कुत्ते खा रहे शव

अफाना ने बताया कि शवों पर कुछ जानवरों द्वारा शव को खाए जाने के निशान हैं. भूखे आवारा कुत्तों ने सड़क पर पड़े शव को अपना भोजन बना लिया है. इससे हमारे लिए शवों की पहचान करने में काफी परेशानी हो रही है. उन्होंने कहा कि इजरायली सेना सभी चीजों को खत्म करना चाहती है जो जीवन जीने के लिए जरूरी है.

इयरायल कर रहा अटैक

इयरायल उत्तरी गाजा और जबालिया क्षेत्र में हवाई और जमीनी हमलें कर रहा है. जहां इजरायल ने दावा किया है कि हमास के सदस्य फिर से संगठित हो रहे हैं. जानकारी के मुताबिक गाजा पट्टी में हुए हमले में अब तक 42,409 लोग मारे गए हैं. जिनमें अधिकतर नागरिक हैं वहीं 99,153 लोग घायल हुए हैं. दावा किया गया कि गाजा में हर 10 मिनट में एक बड़ा बम धमाका होता है.यहां आसमान में सिर्फ काला धुआं नजर आता है.

हमले में 65 फिलिस्तीनियों की मौत

गाजा स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि पिछले 24 घंटे के दौरान इजरायली द्वारा अटैक में पूरे इलाके में 65 65 फिलिस्तीनी मारे गए. सोमवार को इजरायली सेना ने फिलिस्तीन शरणार्थियों के लिए संयुक्त राष्ट्र की एजेंसी के गोदाम में खाने की तलाश में पहुंचे थे, जहां निवासियों पर गोलीबारी की थी. यहां पर स्थिति बहुत दर्दनाक है, वे अपना काम सामान्य रूप से नहीं कर पा रहे हैं. उत्तरी गाजा में जो भी हो रहा है वो एक नरसंहार है.

गाजा में अकाल का संकट

संयुक्त राष्ट्र की एजेंसी UNRWA ने कहा कि गाजा में अकाल का संकट मंडरा रहा है. इजरायली हमले के कारण हालात दिन पर दिन खराब होते जा रहा हैं. अगर स्थिति पर काबू नहीं पाया गया तो यहां कुपोषण की संभावना हो सकती है. एजेंसी ने बताया कि सर्दियां आ रही है और ऐसे में गाजा के लोगों का कमजोर इम्यून सिस्टम चिंता का विषय है. अगर इस गंभीर समस्या पर ध्यान दिया जाए तो कुपोषण के संकट को टाला जा सकता है.

Similar News