'भारत की यात्रा न करो वरना...' वीडियो जारी कर आतंकी पन्नू ने एयर इंडिया के विमानों को उड़ाने की दी धमकी

खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने भारत को धमकी देते हुए फ्लाइट उड़ाने को बंम से उड़ाने की धमकी दी है. पन्नू ने कहा कि सिख दंगों के 40 साल पूरे होने पर एयर इंडिया की फ्लाइट पर हमला हो सकता है. इसी के साथ पन्नू ने वीडियो जारी कर इंटरनेशनल यात्रियों से कहा कि भारत की यात्रा मत करो.;

Edited By :  सागर द्विवेदी
Updated On : 21 Oct 2024 11:38 AM IST

बीते कई दिनों से भारतीय विमान कंपनियों को 100 से अधिक धमकियां मिल चुकी है. इन धमकियों के बीच अब खालिस्तानी आतंकवादी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने भारत को धमकी देते हुए फ्लाइट उड़ाने को बंम से उड़ाने की धमकी दी है. पन्नू ने कहा कि सिख दंगों के 40 साल पूरे होने पर एयर इंडिया की फ्लाइट पर हमला हो सकता है. इसी के साथ पन्नू ने वीडियो जारी कर इंटरनेशनल यात्रियों से कहा कि भारत की यात्रा मत करो.

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, पन्नू ने अंतरराष्ट्रीय यात्रियों से 1 से 19 नवंबर तक एयर इंडिया में उड़ान न करने की चेतावनी दी है. सिख फॉर जस्टिस (SFJ) के संस्थापक, जिनके पास कनाडा और अमेरिका की दोहरी नागरिकता है. आतंकी पन्नू ने दावा किया है कि सिख नरसंहार की 40वीं वर्षगांठ के कारण एयर इंडिया की उड़ान पर हमला हो सकता है.

भारत ने घोषित कर रखा है आतंकी

सिख फॉर जस्टिस संगठन की नींव रहने वाला पन्नू आए दिन कोई न कोई भड़काऊ बयान देता है जिसके कारण वह सुर्खियों में रहता है. खालिस्तान के नाम पर लोगों को भड़काने की वजह से पन्नू को भारत आतंकवादी माता है. उस पर अलगाववाद को बढ़ावा देने और पंजाबी सिख युवाओं को हथियार उठाने के लिए उकसाने का आरोप है.

कुछ दिन पहले भारत और कनाडा विवाद के दौरान पन्नू का एक वीडियो सामने आया था जिसमें उसने कबूल किया था कि कनाडा की जस्टिन ट्रूडो सरकार के साथ वह बीते दो तीन साल से संपर्क में था, उसने कहा था कि कनाडाई सरकार को वह ही भारत के खिलाफ खुफिया जानकारी देता रहता है. जैसा की मालूम ही होगा कि निज्जर हत्याकांड के बाद भारत और कनाडा के रिश्ते बेहद खराब दौर में पहुंच चुके हैं.

Similar News