282 जानें थीं दांव पर, पर एक्शन ने जीत ली रेस; डेल्टा फ्लाइट में दिखी रियल हीरो वाली फुर्ती

ऑरलैंडो इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर अटलांटा जा रही डेल्टा एयरलाइंस की फ्लाइट में टेकऑफ से ठीक पहले आग लग गई. विमान के एक इंजन से उठती लपटों से अफरा-तफरी मच गई, लेकिन क्रू और एयरपोर्ट स्टाफ की फुर्ती से 282 लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया. सभी यात्रियों को इमरजेंसी स्लाइड्स के ज़रिए बाहर निकाला गया। FAA और डेल्टा एयरलाइंस ने जांच शुरू कर दी है.;

Edited By :  नवनीत कुमार
Updated On :

अमेरिका के ऑरलैंडो इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उस वक्त हड़कंप मच गया जब अटलांटा जा रही डेल्टा एयरलाइंस की एक फ्लाइट में टेकऑफ से ठीक पहले आग लग गई. विमान के एक इंजन से उठती लपटों ने यात्रियों और क्रू मेंबर्स को चौंका दिया, लेकिन फ्लाइट क्रू की फुर्ती और एयरपोर्ट स्टाफ की तत्परता ने 282 लोगों की जान बचा ली. यात्रियों को इमरजेंसी स्लाइड्स के जरिए सुरक्षित बाहर निकाला गया.

घटना के दौरान विमान में मौजूद यात्रियों ने घबराहट के बावजूद काफी संयम का परिचय दिया. फ्लाइट अटेंडेंट्स के निर्देशों का पालन करते हुए सभी यात्री एक-एक कर इमरजेंसी स्लाइड्स से नीचे आए. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देखा गया कि टर्मिनल पर मौजूद कुछ लोगों ने इंजन में लगी आग को अपने फोन में रिकॉर्ड किया. राहत की बात यह रही कि इस पूरी प्रक्रिया में कोई घायल नहीं हुआ.

टेलपाइप से निकलीं लपटें बनीं चेतावनी

फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन (FAA) और डेल्टा एयरलाइंस दोनों ने इस घटना की पुष्टि की और जांच शुरू कर दी है. प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक, दाहिने इंजन के टेलपाइप से अचानक आग की लपटें निकलनी शुरू हुईं, जिससे आग की स्थिति बनी. विशेषज्ञों के अनुसार, इस तरह की घटनाएं टेक्निकल फेल्योर के कारण हो सकती हैं, लेकिन समय पर नियंत्रण पाना ही सुरक्षा का असली पैमाना है.

एयरलाइंस की तत्परता ने टाला बड़ा हादसा

डेल्टा एयरलाइंस ने एक बयान में कहा कि यात्री सुरक्षा सर्वोपरि है और उनकी टीमों ने सुरक्षा प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन किया. फ्लाइट क्रू की प्रशिक्षण और सतर्कता की वजह से सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकालना संभव हुआ. एयरलाइन अब यात्रियों को वैकल्पिक फ्लाइट्स से उनके गंतव्य तक पहुंचा रही है, और प्रभावित विमान की जांच की जा रही है.

एयर ट्रैवल में सुरक्षा की नई कसौटी

यह घटना एक बार फिर दर्शाती है कि आधुनिक विमानन में तकनीकी तैयारी और आपातकालीन प्रशिक्षण कितना जरूरी है. यात्रियों की जान सिर्फ पायलट या विमान की मजबूती पर नहीं, बल्कि पूरे सिस्टम की तत्परता पर टिकी होती है. FAA की जांच के नतीजे यह तय करेंगे कि इस घटना के पीछे तकनीकी गड़बड़ी थी या रखरखाव में कोई चूक हुई. फिलहाल, राहत की बात यही है कि 282 ज़िंदगियां सुरक्षित हैं.

Similar News