फ्लाइट में लाश के साथ 4 घंटे तक करना पड़ा सफर, क्रू-मेंबर्स ने नहीं बदलने दी सीट

अमेरिका के एक कपल ने कतर जाने तक का सफर प्लेन से तय किया. लेकिन उनका यह सफर उनके लिए काफी खराब साबित हुआ. क्योंकि उन्हें प्लेन में पूरा सफर शव के साथ करना पड़ा. दरअसल सफर के दौरान एक महिला की मौत हो गई थी, क्रू-मेंबर्स ने महिला के शव को महिला के साथ बैठा दिया. जिसके कारण उनका एक्सपीरिएंस अच्छा नहीं था.;

( Image Source:  Representative Image- Freepik )
Edited By :  सार्थक अरोड़ा
Updated On :

किसी भी जगह जाने के लिए पहले हम प्लान करते हैं उस हिसाब से किस तरह उस जगह जाया जाएगा ये फैसला लिया जाएगा. यानी फ्लाइट, कार या फिर ट्रेन से सफर करना चाहते हैं. लेकिन कई बार ऐसा होता है कि कई कारणों से सफर खराब हो जाता है. ऐसा ही कुछ कतर में रहने वाले इस कपल के साथ भी हुआ जहां फ्लाइट में सफर करने का फैसला उनके लिए काफी भयानक था. क्यों? आइए जानते हैं.

शव के साथ बिताने पड़े कई घंटे

जानकारी के अनुसार अमेरिका के रहने वाले एक कपल ने फ्लाइट में अमेरिका से कतर जाने का फैसला लिया था. यह फ्लाइट काफी लंबी है. इस सफर के दौरान एक महिला की तबियत बिगड़ी और वो फ्लाइट में ही बेहोश हो गई. आपको बता दें महिला की हालत इतनी खराब हो गई कि उनकी मौत हो गई. अब क्योंकि तबियत बिगड़ने के कारण मौत हो गई. इसलिए अब शव को कहीं रखना था. अमेरिका से सफर करने वाले इस कपल के साथ सीट पर क्रू मेंबर्स ने शव को बैठा दिया. इस कारण शव के साथ ही सफर करना पड़ गया.

क्रू मेंबर्स ने बचाने की कोशिश

ऐसा नहीं है कि जब महिला की तबियत बिगड़ी किसी का ध्यान नहीं गया. क्रू मेंबर्स ने भी महिला की मदद की लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका. पैसेंजर्स ने कहा कि उन्हें बिजनेस क्लास में शिफ्ट करने की कोशिश की गई थी. लेकिन महिला काफी बड़ी थी. इसलिए नहीं ले जाया गया. वहीं क्रू मेंबर्स ने शव को महिला के पास बैठा दिया.

कंबल में लपेटा शव

बताया गया कि वो लोग 4 लोगों की सिटिंग पर बैठे थे. अब उनके आसपास की दो सीटें पूरी तरह खाली थी. इसलिए क्रू-मेबर्स ने उनसे पूछा कि क्या आप शिफ्ट हो सकते हैं. ऐसी सिचुएशन को समझकर कपल ने इनकार भी नहीं किया. लेकिन कपल को महिला के शव के साथ 4 घंटों तक का सफर तय करना पड़ा. जिसके कारण फ्लाइट में सफर करना उनके लिए काफी खराब एक्सपीरिएंस रहा.

कपल का कहना है कि उनके इस प्लेन में और भी जगह खाली थीं. लेकिन क्रू-मेंबर्स ने शव को दूसरी सीट पर बैठाने या फिर उन्हें उन सीटों पर शिफ्ट करना ऑफर नहीं किया. इस कारण उनका ये एक्सपीरिएंस काफी खराब रहा.

Similar News