साजिश या हादसा, क्यों चुनता है हिजबुल्लाह पेजर?

मंगलवार को लेबनान में हिजबुल्लाह के सदस्यों द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले वायरलेस उपकरणों में विस्फोट होने से कम से कम नौ लोगों की मौत हो गई और लगभग 2750 लोग घायल हुए हैं.;

लेबनान
by :  सागर द्विवेदी
Updated On : 18 Sept 2024 8:05 AM IST

मंगलवार को लेबनान में हिजबुल्लाह के सदस्यों द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले वायरलेस उपकरणों में विस्फोट होने से कम से कम नौ लोगों की मौत हो गई और लगभग 2750 लोग घायल हुए हैं. बताया जा रहा है कि एक घंटे तक किसी के जेब से तो किसी बैग से लगातार ब्लास्ट होता रहा. इसके साथ ही अमेरिका का कहना है कि इस हमले में मेरा कोई हाथ नहीं है तो वहीं  हिजबुल्लाह ने कहा कि उनके दो लड़ाके भी मारे गए, और समूह ने इन विस्फोटों के लिए इज़राइल को जिम्मेदार ठहराया है.

लेबनान के सूचना मंत्री ज़ियाद मकरी ने कहा कि सरकार पेजर विस्फोट की निंदा करती है और इसे "इज़रायली आक्रमण' करार देती है. हिज़्बुल्लाह ने भी इन विस्फोटों के लिए इज़राइल को जिम्मेदार ठहराया और कहा कि उसे 'उचित सज़ा' दी जाएगी.

क्या है पेजर?

पेजर एक छोटा और पोर्टेबल इलेक्ट्रॉनिक उपकरण है, जिसका मुख्य उद्देश्य शॉर्ट मैसेज या अलर्ट प्राप्त करना है. इसके अलावा, पेजर का उपयोग संदेश भेजने के लिए भी किया जा सकता है. यह उपकरण रेडियो फ्रीक्वेंसी का उपयोग करके संदेश प्राप्त करता है और टेक्स्ट व नंबर को पेजर की स्क्रीन पर प्रदर्शित करता है. इसकी सरलता और विश्वसनीयता इसे विशेष परिस्थितियों में एक महत्वपूर्ण संचार माध्यम बनाती है.

कब और कैसे हुआ ब्लास्ट

लेबनान और सीमावर्ती सीरिया के कई क्षेत्रों में पेजर में सिलसिलेवार विस्फोटों से अफरा-तफरी का माहौल बन गया है. इन विस्फोटों में अब तक 11 लोगों की मौत हो चुकी है और 4000 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं. घायलों में लेबनान में ईरान के राजदूत भी शामिल हैं. रिपोर्ट्स के अनुसार, पेजर्स को हैक कर विस्फोट किए गए थे, और यह बताया जा रहा है कि इन पेजर्स का उपयोग हिजबुल्लाह के लड़ाके करते हैं. इस हैकिंग के पीछे इज़रायल का हाथ होने का दावा किया जा रहा है.

Similar News