इंजीनियरिंग स्टूडेंट ने शेयर किया चीन की यूनिवर्सिटी का Vlog, यूजर्स बोले- अरे ये तो 'korean-Drama' वाला हॉस्टल...

Indian Student In China:भारतीय इंजीनियरिंग की छात्रा सलोनी चौधरी ने यूट्यूबर पर एक वीडियो शेयर किया है. वीडियो में कहा कि Hi मैं भारत से हूं और आज मैं आपको शेनझेन चीन में अपने यूनिवर्सिटी के हॉस्टल का टूर दिखाऊंगी. यूजर ने उसके हॉस्टल को कोरियन ड्रामा जैसे दिखने वाला बताया है.;

( Image Source:  Saloni Choudhary youtube )
Edited By :  निशा श्रीवास्तव
Updated On : 6 July 2025 12:17 PM IST

Indian Student In China: भारतीय छात्र अपनी पढ़ाई के लिए बड़ी संख्या में विदेश जाते हैं. इन देशों में अमेरिका, जापान, कनाडा, ब्रिटेन समेत चाइना जैसे देश शामिल हैं. साथ ही रहने-खाने और पढ़ने के साथ क्या कुछ खास होता है इसके बारे में भी सोशल मीडिया पर अपना एक्सपीरिंयस शेयर करते हैं. अब चाइना में रहने वाली एक भारतीय स्टूडेंट्स ने कुछ बातें शेयर की हैं.

भारतीय इंजीनियरिंग की छात्रा सलोनी चौधरी ने यूट्यूबर पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह चाइना के बारे में बताती है. सलोनी चीन के शेनझेन में पढ़ रही हैं. उसने यूनिवर्सिटी के हॉस्टल का व्लॉग शेयर किया, जो इंटरनेट पर सबका ध्यान खींच रहा है.

कैसा है सलोनी का व्लॉग?

सलोनी ने YouTube पर वीडियो में कहा कि Hi मैं भारत से हूं और आज मैं आपको शेनझेन चीन में अपने यूनिवर्सिटी के हॉस्टल का टूर दिखाऊंगी. उनका हॉस्टल जिस बिल्डिंग में लड़के और लड़कियां दोनों ही रहते हैं, 17वीं मंजिल पर है, जहां एंट्री आई‑कार्ड या फेसियल रिकग्निशन से होती है.

व्लॉग में दिखाया गया कमरा चार छात्राएं रहती हैं. सलोनी ने इसे कहा, बहुत क्यूट कंफर्टेबल और स्टूडेंट लाइफ के लिए एकदम परफेक्ट है. वहां बाथरूम, ड्रेसिंग एरिया और एक लॉन्ड्री रूम भी है, जिसमें मशीनें मुफ्त में इस्तेमाल की जा सकती हैं.

स्कॉलरशिप से कर रही पढ़ाई

सलोनी ने बताया कि वे पूरी तरह फंडेड स्कॉलरशिप पर पढ़ रही हैं, जिसमें हॉस्टल और फीस दोनों शामिल हैं. उन्होंने इसे अंतरराष्ट्रीय छात्रों के लिए वरदान से कम नहीं है. व्लॉग के कैप्शन में लिखा था कि अगर आप जानना चाहते हैं कि चीन में छात्र जीवन कैसा होता है या स्कॉलरशिप के लिए आवेदन करने की सोच रहे हैं, यह वीडियो आपके लिए है.

यूजर्स का रिएक्शन

सलोना की व्लॉग यूजर्स काफी पसंद कर रहे हैं. एक ने पूछा कि कोरियन ड्रामा वाले खूबसूरत हॉस्टरूम सच में होते हैं! माता‑पिता गर्व महसूस करेंगे. दूसरे ने लिखा, आपका हॉस्टल C‑ड्रामा जैसा दिखता है, खूबसूरत और बहुत वास्तविक. कुछ लोगों ने कहा कि भारत में हॉस्टल ज्यादा बड़े और अच्छे होते हैं.

बता दें कि चीन की ट्यूशन फीस भारत और अन्य पश्चिमी देशों (यूके, अमेरिका) की तुलना में काफी कम होती है. मंथली खर्च भी कम होता है. साथ ही हॉस्टल, खाने-पीने और ट्रांसपोर्ट की लागत किफायती है. चीन सरकार और यूनिवर्सिटी अपनी ओर स्कॉलरशिप देती हैं. जैसे CSC (China Scholarship Council). इससे भारतीय छात्रों का आर्थिक बोझ काफी कम हो जाता है.

Full View

Similar News