खालिस्‍तानियों के निशाने पर आए कनाडा के ब्रैम्पटन हिंदू सभा मंदिर की 1994 में हुई थी प्राण प्रतिष्ठा

कनाडा में हाल ही में हिंदू मंदिर पर खालिस्तानियों का हमला हुआ था. इस हमले की पीएम मोदी ने कड़ी निंदा करते हुए कहा कि हम उम्मीद करते हैं कि कनाडा की सरकार न्याय सुनिश्चित कर कानून का शासन कायम रखेगी. वहीं वहीं कनाडियन भारतीय सांसद और पीएम जस्टिन ट्रूडो ने इस हमले की निंदा की है.;

( Image Source:  Social Media/ Facebook )
Edited By :  सार्थक अरोड़ा
Updated On :

कनाडा में इस समय हिंदू मंदिर को लेकर काफी बवाल मचा हुआ है. मंदिर के बाहर हिंदुओं के हाथों में भारतीय झंडे और भगवा झंडे नजर आ रहे हैं. साथ ही इस दौरान एक ही नारा 'जय श्री राम' गूंज रहा है. स्थानीय हिंदुओं में इसलिए भी गुस्सा है क्योंकी हाल ही में मंदिर पर खालिस्तानी द्वारा हमला किया गया था. इसके कई वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो चुके हैं.

हिंदुओं पर हमला होने का सिलसिला थमा नहीं. मंदिर के बाहर हजारों की संख्या में कनाडाई हिंदू इकट्ठा हो चुके हैं. लगातार हो रहे हमले पर उन्होंने अपना विरोध जताया है. वहीं इन हमलों पर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसकी कड़ी निंदा की है.

PM मोदी ने की हमले की कड़ी निंदा

सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट करते हुए पीएम मोदी ने लिखा कि मैं इस हमले की कड़ी निंदा करता हूं. उन्होंने कहा कि हमारे राजनायिकों को डराने और धमकाने की कायरतापूर्ण कोशिशें भी उतनी ही भयावह हैं. हिंसा के ऐसे कृत्य भारत के संकल्प को कभी कमजोर नहीं करेंगे. हम उम्मीद करते हैं कि कनाडा की सरकार न्याय सुनिश्चित कर कानून का शासन कायम रखेगी.

मंदिर के बाहर हुई थी हिंसा

दरअसल बीते रविवार को कुछ खालिस्तानी समर्थकों ने मंदिर में घुसकर हमला किया है. इसका एक वीडियो भी सामने आया था. वीडियो में देखा गया था कि कुछ लोगों द्वारा हिंदुओं को मंदिर में प्रवेश करने से रोका जा रहा था. इसे लेकर झड़प हुई थी. वहीं भीड़ को रुकवाने जब अधिकारी पहुंचे तो अधिकारियों और वहां मौजूद हिंदुओं के बीच झड़प का भी वीडियो सामने आया था. खालिस्तानी प्रदर्शनकारियों को बचाते हुए कथित तौर पर केवल हिंदू समुदाय के सदस्यों को निशाना बनाने के लिए पुलिस की आलोचना भी इस दौरान की जाती है. कनाडा पुलिस ने इस हमले में शामिल तीन लोगों की गिरफ्तारी की है.

कब बना हिंदू सभा मंदिर? 

साल 1975 में हिंदू सभा मंदिर का निर्माण की योजना बनाई गई थी. इस मंदिप की स्थापना पांच हिंदुओं द्वारा हिंदू धर्म की सभ्यता, संस्क-ति को सुरक्षा को बढ़ावा देने के लिए एक मिशन की शुरुआत की थी. इस मंदिर को हिंदू सभा के नाम से रजिस्टर करवाया गया. जैसे-जैसे कनाडा में हिंदुओं की आबादी बढ़ने लगी वैसे ही श्रद्धालुओं और सेवादारों की भी संख्या बढ़ी. भक्तों के दान और बैंक के वित्तपोषण से, इस मंदिर के निर्माण की परियोजना 1992 में शुरू की गई थी.

1994 में हुई प्राण प्रतिष्ठा

साल 1994 मे मां जगदंबा की प्राण प्रतिष्ठा के साथ 9225 द गोर रोड, ब्रैम्पटन पर स्थित नए मंदिर के उद्घाटन का जश्न मनाया गया था. हिंदू शास्त्रों के अनुसार सभी अनुष्ठानों के साथ अन्य देवताओं की प्रतिमाओं को इस मंदिर में स्थापित किया गया. इस स्थापना को भारत से आए पुजारी और संतों द्वारा करवाया गया था.

कनाडा में कितने हिंदू मंदिर हैं?

कनाडा टोरंटो में हिंदू सभा मंदिर में स्थित मंदिर में नंवबर 2024 को खालिस्तानियों द्वारा हमला किया गया था. भारत से कनाडा पहुंचे हिंदुओं के लिए ऐसे कई मंदिर हैं. इसमें हिंदू सभा मंदिर, इस्कॉन ब्रैम्पटन (हरे कृष्ण मंदिर), पशुपतिनाथ मंदिर, ब्रैम्पटन का गुरुवायुरप्पन मंदिर, भारत माता मंदिर, श्री गौरी शंकर मंदिर, शिवा गणेश मंदिर, शव शक्ति ज्ञान कल्चर सभा, जगन्नाथ टेंपल, भवानी शंकर मंदिर, श्री दुर्गा हिंदू मंदिर, श्री शिवसुब्रमण्यम हिंदू मंदिर, श्री कटपगा विनयगर हिंदू मंदिर, कनाडाक्षी सबरी पीदम, माँ चितपूर्णी मंदिर. हिंदुओ के दर्शन के लिए शामिल है.

Similar News