यूरोप के इस देश में नए साल में बुर्के पर लग जाएगा बैन, पहना तो लगेगा 96000 का जुर्माना
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक स्विट्जरलैंड में 'बुर्का बैन' 1 जनवरी 2025 से लागू होगा. यह कानून सार्वजनिक स्थानों पर चेहरे को ढकने पर प्रतिबंध लगाता है. इस फैसले ने मुस्लिम संगठनों की ओर से महत्वपूर्ण बहस और आलोचना को जन्म दिया है. स्विस सरकार ने 2021 में हुए जनमत संग्रह में इस विधेयक को बहुत कम अंतर से पारित किया गया था. जिसका मुस्लिम संगठनों ने काफी विरोध किया था.;
Burqa ban in Switzerland: स्विट्जरलैंड सरकार ने मुस्लिम महिलाओं के लिए बड़ा फैसला है. सरकार ने अपने विवादस्पद 'बुर्का बैन' को लागू कर दिया है. इस कानून को 2021 में एक करीबी जनमत संग्रह में मंजूरी मिली थी.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक स्विट्जरलैंड में 'बुर्का बैन' 1 जनवरी 2025 से लागू होगा. यह कानून सार्वजनिक स्थानों पर चेहरे को ढकने पर प्रतिबंध लगाता है. इस फैसले ने मुस्लिम संगठनों की ओर से महत्वपूर्ण बहस और आलोचना को जन्म दिया है.
स्विस में बुर्के पर प्रतिबंध
स्विस सरकार ने इस संबंध में कहा कि चेहरा ढकने पर प्रतिबंध फ्लाइट में सफर करने या राजनयिक और वाणिज्य दूतावास परिसरों में लागू नहीं होगा. इसके अलावा, पूजा स्थलों और अन्य पवित्र स्थलों पर भी चेहरा ढकने की अनुमति होगी. सरकार ने कहा कि स्वास्थ्य और सुरक्षा के उद्देश्य से पारंपरिक रीति-रिवाजों के लिए या मौसम की स्थिति के कारण चेहरे को ढकने की अनुमति होगी. सरकार ने बताया कि महिलाओं को कलात्मक या मनोरंजन के साथ-साथ विज्ञापन के उद्देश्य से भी अनुमति दी जाएगी.
नियम न मानने पर लगेगा जुर्माना
इस संबंध में संघीय परिषद ने एलान किया कि प्रतिबंध कब से लागू होगा इसके बारे में बता दिया गया है. जिन मुस्लिम महिलाओं ने कानून तोड़ा उस पर 1000 स्विस फ्रैंक (करीब 1,144 डॉलर) तक का जुर्माना लगाया जा सकता है. आपको बता दें कि स्विस सरकार ने 2021 में हुए जनमत संग्रह में इस विधेयक को बहुत कम अंतर से पारित किया गया था. जिसका मुस्लिम संगठनों ने काफी विरोध किया था.
क्या है कानून?
जानरारी के अनुसार सितंबर 2023 में स्विट्जरलैंड की संसद के निचले सदन में कुछ मुस्लिम महिलाओं के बुर्के जैसे चेहरे ढकने वाले कपड़ों पर प्रतिबंध लगाने के लिए मतदान किया था. राष्ट्री परिषद ने इस कानून को 151-29 वोटों से मंजूरी दे दी. बता दें कि दक्षिणपंथी, लोकलुभावन स्विस पीपुल्स पार्टी ने आपत्तियों के बाद भी इस कानून के लाने के लिए जोर दिया था. यह कानून सार्वजनिक स्थानों नाक, मुंह और आंखों को ढंकने पर प्रतिबंध लगाता है.
बता दें कि बुर्का जैसे पूरे चेहरे को ढकने वाले कपड़े स्विटजरलैंड में असामान्य हैं, लेकिन वे अफ़गानिस्तान जैसे देशों में अच्छी तरह से जाने जाते हैं. वहीं दक्षिण में टिसिनो और उत्तर में सेंट गैलन में पहले से ही बुर्के पर प्रतिबंध लागू है. स्विटजरलैंड का यह कदम बेल्जियम और फ्रांस जैसे देशों को एक साथ लाता है जहां पर ऐसे ही कानून लागू हैं.