ब्रिटिशर ने जीती लॉटरी, हाथ आए 1800 करोड़ रुपये, बना ब्रिटेन का तीसरा सबसे बड़ा जैकपॉट विनर
सोचिए क्या हो जब आपकी 1800 करोड़ रुपये की लॉटरी लग जाए? इससे आप कुछ भी खरीद सकते हैं. ऐसा ही कुछ हुआ है ब्रिटिश के एक व्यक्ति के साथ. इस लॉटरी के बाद वह ब्रिटेन के इतिहास में तीसरे सबसे बड़े जैकपॉट विनर बन गए हैं.;
सालों से ही लॉटरी खेलने का चलन है. अक्सर लोग लॉटरी में लाखों रुपये जीतते है, लेकिन क्या हो जब लॉटरी की रकम मिलिनय में हो? नेशनल लॉटरी के अनुसार ब्रिटिश के एक व्यक्ति ने अब तक की तीसरी सबसे बड़ी लॉटरी जीती है. इसमें मंगलवार को एक ड्रॉ निकला था, जिसमें 1804.161 करोड़ रुपये यूरोमिलियन जैकपॉट जीता है.
विनिंग नंबर्स में 07, 11, 25, 31, 40 शामिल है. वहीं, लकी स्टार्स 09 और 12 हैं. इस पर ऑल्विन में सीनियर विनर अडवाइजर एंडी कार्टर ने कहा कि जिस टिकट होल्डर ने यह जीता है, उसके लिए यह रात बेहद लकी रही होगी.
तीसरा सबसे बड़ा जैकपॉट
इसके आगे उन्होंने कहा कि इस जीत ने उन्हें नेशनल लॉटरी की रिच लिस्ट में जगह दिलाई है, क्योंकि वे अब तक के तीसरे सबसे बड़े नेशनल लॉटरी विनर बन गए हैं. क्रिसमस से ठीक पहले यह कितनी शानदार जीत है. वहीं, हम इस रिवॉर्ड को देने के लिए ज्यादा इंतजार नहीं कर सकते हैं.
बन सकते हैं हैरी स्टाइल्स से भी अमीर
खिलाड़ियों से आग्रह है कि वे अपने टिकट को चेक करें और अगर उन्हें लगता है कि वे आज रात के लकी विनर हैं, तो हमें कॉल करें. बीबीसी के अनुसार, अगर विजेता कोई अकेला व्यक्ति है तो वह म्यूजिशियन हैरी स्टाइल्स और एडेल से भी ज्यादा अमीर हो जाएगा. बता दें कि इस साल की संडे टाइम्स रिच लिस्ट में 175 मिलियन पाउंड की प्रॉपर्टी के साथ शामिल थे.
विनर के पास ये है ऑप्शन
साथ ही, बताया गया कि विनर यह तय कर सकता है कि अपने टिकट के वैलिड होने और पे हो जाने के बाद वह पब्लिक करना चाहता है या नहीं. वहीं, अब तक की सबसे बड़ी नेशनल लॉटरी विनर साल 19 जुलाई 2022 को एक अनाम यूके टिकट होल्डर ने 20,735.62 करोड़ जीते थे. समाचार रिपोर्ट के अनुसार, 10 मई 2022 को, ग्लूसेस्टर के जो और जेस थ्वाइट ने लकी डिप टिकट के साथ रिकॉर्ड तोड़ 184,262,899 पाउंड जीते.