एक्स प्लेटफॉर्म के इस्तेमाल पर रोक! कंपनी करती है पक्षपात, Elon Musk पर इस विदेशी अखबार ने लगाए गंभीर आरोप

एलन मस्क के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पक्षपात के आरोप लगने शुरू हो गए हैं. ब्रिटिश डेली द गार्जियन ने एक्स को जहरीला बताया है और इसका इस्तेमाल बंद करने का फैसला लिया है. गार्जियन लंबे समय से एक्स का उपयोग बंद करने पर विचार कर रहा था. लेकिन अमेरिका चुनाव के दौरान जिस प्रकार से एक्स का यूज हुआ गार्जियन ने अपने इस फैसले पर मुहर लगा दी.;

( Image Source:  @ElonMuskOde )

Elon Musk: अमेरिका में डोनाल्ड ट्रम्प की नई सरकार बनने वाली है. ट्रम्प-2.0 में एलन मस्क (Elon Musk) को अहम जिम्मेदारी मिली है. मस्क और ट्रम्प लंबे समय से एक-दूसरे के अच्छे दोस्त हैं. लेकिन अब उनके ऊपर आरोप लगने शुरू हो गए हैं.

हिन्दुस्तान में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक एलन मस्क के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पक्षपात के आरोप लगने शुरू हो गए हैं. ब्रिटिश डेली द गार्जियन ने एक्स को जहरीला बताया है और इसका इस्तेमाल बंद करने का फैसला लिया है.

एक्स पर लगे आरोप

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक लग्जरी कंपनी लुइ विटां के प्रमुख बर्नाड अरनॉल्ट एलन मस्क की कंपनी पर आरोप लगाए और कानूनी कदम उठाने की बात कही. फ्रांसीसी न्यूजपेपर के एक ग्रुप ने भी आरोप लगाया कि एक्स उनका कंटेंट इस्तेमाल करने के बदले उन्हें पेमेंट नहीं कर रहा है. एक्स पर द गार्जियन के 20 मिलियन से अधिक फॉलोवर्स हैं और अब इसके एक्स हैंडल को आर्काइव कर दिया गया है. जानकारी है कि गार्जियन लंबे समय से एक्स का उपयोग बंद करने पर विचार कर रहा था. लेकिन अमेरिका चुनाव के दौरान जिस प्रकार से एक्स का यूज हुआ गार्जियन ने अपने इस फैसले पर मुहर लगा दी.

जहर उगलता है एक्स प्लेटफॉर्म

ब्रिटिश डेली द गार्जियन ने एक्स पोस्ट में लिखा कि एक्स का उपयोग प्लेटफॉर्म पर जहर फैलाने के लिए किया जाता है. गार्जियन ने 13 नवंबर को लिखी पोस्ट में कहा कि इससे नुकसान ज्यादा और फायदा कम है. अच्छा होगा कि हम अपनी खबरों का प्रमोशन कहीं और करें. ब्रिटिश अखबार का कहना है कि मस्क ने एक्स का इस्तेमाल राजनीतिक एजेंडा सेट करने के लिए किया. बता दें कि अमेरिका चुनाव के दौरान मस्क ने ट्रम्प के समर्थन में अभियान चलाया था.

एलन मस्क को मिली बड़ी जिम्मेदारी

डोनाल्ड ट्रम्प ने अमेरिका सरकार की नई विंग 'सरकारी दक्षता विभाग' यानी 'DOGE' पर एलन मस्क और भारतीय-अमेरिकी उद्यमी विवेक रामास्वामी को अहम जिम्मेदारी सौंपी है. ट्रम्प ने मस्क के बारे में कहा कि ये दोनों अद्भुत अमेरिकी मिलकर मेरे प्रशासन के लिए सरकारी नौकरशाही को खत्म करने, अनावश्यक विनियमों को कम करने और फालतू खर्च को कम करने पर ध्यान देंगे. ट्रम्प ने मस्क की प्रशंसा की और उन्हें "अद्भुत और सुपर प्रतिभाशाली व्यक्ति" बताया.

Similar News