'भाड़ में जाओ, मैं डरती नहीं', ब्राजील की फर्स्ट लेडी ने Elon Musk को दी गाली! X के मालिक ने ऐसे दिया रिप्लाई

ब्राजील के राष्ट्रपति लूला डी सिल्वा की पत्नी यानी ब्राजील की फर्स्ट लेडी जान्जा लूला डी सिल्वा ने एलन मस्क को अपशब्द बोले हैं. शनिवार को जी-20 के एक कार्यक्रम में उन्होंने मस्क के खिलाफ आपत्तिजनक बातें की. एलन मल्क ने उनके इस वायरल वीडियो पर एक हंसी का इमोजी शेयर किया.;

( Image Source:  @ElonMuskOde, @ZonaAntiWoke )
Edited By :  निशा श्रीवास्तव
Updated On : 17 Nov 2024 12:57 PM IST

Elon Musk News: अरबपति एलन मस्क हमेशा अपने बयान और नई लॉन्चिंग के लिए जाने जाते हैं. डोनाल्ड ट्रम्प की नई सरकार में जिम्मेदारी मिलने के बाद वह सुर्खियों में बने हुए हैं. इस बीच उनसे जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है. एक महिला ने उन्हें कार्यक्रम के दौरान गाली दी है जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक ब्राजील के राष्ट्रपति लूला डी सिल्वा की पत्नी यानी ब्राजील की फर्स्ट लेडी जान्जा लूला डी सिल्वा ने एलन मस्क को अपशब्द बोले हैं. शनिवार (16 नवंबर) को जी-20 के एक कार्यक्रम में उन्होंने मस्क के खिलाफ आपत्तिजनक बातें की.

मस्क को फर्स्ट लेडी ने दी गाली

ब्राजील की फर्स्ट लेडी एक कार्यक्रम को संबोधित कर रही थीं तभी उन्होंने एलन मस्क के खिलाफ ऐसी बातें कही. दरअसल जब वह बोल रही थी तो एक जहाज का हार्न बजा और उन्होंने मज़ाक में कहा, "मुझे लगता है कि यह एलन मस्क है," और फिर उसने कहा, "मैं आपसे नहीं डरती, भाड़ में जाओ, एलन मस्क." आपको बता दें कि उनकी इस टिप्पणी पर एलन मस्क ने रिएक्ट किया है.

एलन मस्क ने किया रिएक्ट

एलन मस्क ने ब्राजील की फर्स्ट लेडी के वायरल वीडियो पर एक हंसी का इमोजी शेयर किया. एक अन्य पोस्ट में उन्होंने लिखा कि ब्राजील में वो अगला चुनाव हारने जा रही है. हाल ही में ब्राजील सरकार ने एलन मस्क के X प्लेटफॉर्म को ब्राजील में बैन कर दिया है. उन्होंने यह फैसला फेक न्यूज को बढ़ावा देने और देश के लोकतंत्र को खतरा बनाकर लिया है.

ब्राजील और मस्क के बीच क्यों है विवाद?

एलन मस्क की सोशल मीडिया कंपनी एक्स विवादों में घिरी हुई है. सरकार ने इस एक महीने के लिए बैन कर दिया है. प्लेटफॉर्म पर ब्राजील के कानूनों का पालन न करने, कानूनी प्रतिनिधी की नियुक्ति न करने और फर्जी खबरें फैलाने वाले अकाउंट्स पर रोक लगाने वाले कोर्ट के आदेश की अवहेलना के भी आरोप हैं. बता दें कि जान्जा लूला डी सिल्वा का बीते साल सोशल मीडिया अकाउंट हैक हो गया था, जिसके लिए उन्होंने सोशल मीडिया कंपनी एक्स के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की धमकी भी दी थी. वहीं ब्राजील के राष्ट्रपति ने अपनी पत्नी के बयान की आलोचना की थी.

Similar News