मौत को छूकर टक से वापस.... अचानक प्लेन के फ्लैप पर फंसा पैराशूट, फिर 15000 फीट हवा में झूलता रहा स्काईडाइवर, वीडियो देख लोगों की रूकी सांसे
ऑस्ट्रेलिया से एक हैरान कर देने वाली वीडियो वायरल हो रही है, जिसमें स्काईडाइवर का पैराशूट अचानक प्लेन के फ्लैप पर फंस जाता है और फिर क्या स्काईडाइवर 15000 फीट पर हवा में झूलता है. इस वीडियो को देख लोगों की सांसे रूक गई हैं,;
ऑस्ट्रेलिया के टुली एयरपोर्ट पर स्काईडाइविंग का रोमांच तब डरावनी तस्वीर में बदल गया जब एक स्काईडाइवर का रिजर्व पैराशूट अचानक प्लेन के विंग से उलझ गया. 15,000 फीट की ऊंचाई पर वह हवा में झूलता रहा, हाथ-पैर फैले और हेलमेट पर हाथ रखे, मानो मौत के आगोश से सीधे भिड़ रहा हो.
स्टेट मिरर अब WhatsApp पर भी, सब्सक्राइब करने के लिए क्लिक करें
हालांकि, स्काईडाइवर की जान बच गई है.यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिस पर लोग तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं. जहां एक यूजर ने लिखा 'स्काईडाइवर मौत को छूकर टक से वापस' आया है.
फ्लैप से फंसा पैराशूट
सितंबर में केर्न्स के दक्षिण में आयोजित 16वें फॉर्मेशन जंप इवेंट के दौरान एक खतरनाक घटना ने सभी को हक्का-बक्का कर दिया. ATSB की रिपोर्ट के अनुसार, जैसे ही स्काइडाइवर प्लेन से बाहर कूदने लगा, उसके रिजर्व पैराशूट प्लेन के फ्लैप से फंस गया और अचानक खुल गया.
15 हजार की ऊंचाई पर लटकता रहा स्काइडाइवर
रिजर्व पैराशूट प्लेन के फ्लैप से फंसने के बाद स्काइडाइवर 15,000 फीट की ऊंचाई से हवा में झूलता रहा है. स्काइडाइवर ने हेलमेट को हाथ से पकड़ा रखा. यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
चाकू से काटा रिजर्व पैराशूट
इस स्थिती में स्काइडाइवर ने दिमाग लगाते हुए हुक नाइफ़ का इस्तेमाल किया और फंसी हुई रिजर्व पैराशूट की लाइनों को काट दिया. ATSB के मुताबिक यही कदम शायद उनकी जान बचाने वाला साबित हुआ. इसके बाद उन्होंने अपना मुख्य पैराशूट खोलकर सुरक्षित रूप से जमीन पर उतर गए.
विमान और पायलट की चुनौती
इस घटना से प्लेन भी सुरक्षित नहीं रहा. रिजर्व पैराशूट की लाइनों के कारण विमान की फ्लैप में उलझन हो गई और पायलट को थोड़े समय के लिए नियंत्रण खोना पड़ा. पायलट ने तुरंत आपातकालीन मे-डे कॉल किया और बहुत सावधानी से विमान को जमीन पर सुरक्षित उतार लिया. रिपोर्ट के अनुसार, विमान को इस दौरान काफी नुकसान हुआ है.