HR से रोमांस के बाद Onlyfans मॉडल के चक्कर में पड़े Astronomer के CEO Andy Byron! पत्नी ने लीक की प्राइवेट चैट और फिर...
Astronomer Former CEO Andy Byron: एंडी बायरन की पत्नी मेगन केरिगन ने ओनलीफैंस की क्रिएटर सोफी रेन के साथ उनके निजी संदेश लीक कर दिए. बायरन ने OnlyFans क्रिएटर सोफी रेन के साथ वीडियो कॉल्स के लिए लगभग करीब 35 लाख तक खर्च किए.;
Astronomer Former CEO Andy Byron: हाल ही में डेटा एनालिटिक्स फर्म एस्ट्रोनॉमर के पूर्व सीईओ एंडी बायरन (Andy Byron) का कंपनी के एचआर के साथ कोल्डप्ले के लाइव शो में रोमांस करते वीडियो वायरल हुआ था. इसके बाद उनके ऊपर मीम्स की बाढ़ आ गई और पत्नी को धोखा देने के लिए लोग उन्हें ट्रोल करने लगे. अब उनका ओनलीफैंस मॉडल के साथ कनेक्शन का मामला सामने आया है.
एंडी बायरन की पत्नी मेगन केरिगन ने ओनलीफैंस (onlyfans) की क्रिएटर सोफी रेन के साथ उनके प्राइवेट मैसेज को लीक कर दिया है. यह मामला Coldplay Kiss-Cam वीडियो के वायरल होने के बाद और भी विवाद में आ गया. बायरन को लेकर नए खुलासे ने और हंगामा खड़ा कर दिया है.
बायरन के प्राइवेट मैसेज लीक
मेगन केरिगन ने अपने पति एंडी और सोफी रेन की प्राइवेट चैट लीक कर दी है. उन्होंने एक स्क्रीनशॉर्ट शेयर किया है, जो तेजी से वायरल हो रहा है. बायरन ने OnlyFans क्रिएटर सोफी रेन के साथ वीडियो कॉल्स के लिए लगभग करीब 35 लाख तक खर्च किए. मैसेज में लिखा था कि सब ठीक है? इस पर सोफी ने जवाब दिया कि जिन लोगों से मैं बात करती हूं उनमें ज्यादातर शादीशुदा हैं. ठीक है मुझे 5 मिनट में कॉल करें.
पत्नी के द्वारा प्राइवेट चैट लीक करने के बारे में एंडी ने सार्वजनिक तौर पर कोई जवाब नहीं दिया है. वहीं सोफी रेन ने इस मामले में खुद का पक्ष रखते हुए कहा कि वह इस तरह के व्यवहार की अनुमति नहीं देती हैं और उन्होंने मेगन केरिगन के प्रति सहानुभूति जताई है. बहुत से लोगों ने सोशल मीडिया पर प्राइवेट चैट को लीक करना गलत और अवैध बताया है.
सोफी रेन का बयान
सोफी रेन ने द ब्लास्ट को दिए इंटरव्यू में कहा, मैं इस बारे में कोई टिप्पणी नहीं कर सकती, लेकिन यह बेहद गंभीर मामला है. अगर इस समय एंडी की पत्नी को किसी दोस्त की जरूरत है तो मैं उनके साथ हूं. अगर कोई परेशानी हैं तो वह मुझसे संपर्क कर सकती हैं.
उन्होंने कोल्डप्ले के एंडी और एचआर के वायरल वीडियो पर ही रिएक्ट किया. रेन ने कहा, मैं कोल्डप्ले की बड़ी फैन हूं. मुझे खुशी है कि ऐसा हुआ. क्योंकि धोखेबाज इस धरती पर सबसे बुरे लोग हैं. एंडी का सच उनकी पत्नी के सामने आ गया.