Begin typing your search...

आयरलैंड में फिर भारतीय नागरिक पर हमला, अब 6 साल की बच्ची के प्राइवेट पार्ट पर पहुंचाई चोट, कहा- वापस जाओ...

Ireland News: आयरलैंड के वॉटरफोर्ड स्थित किलबरी इलाके में भारतीय मूल की 6 साल की पर 8 और 12-14 साल के बच्चों ने उसके प्राइवेट पार्ट पर हमला किया. उसने कहा, भारत वापस जाओ. यह घटना बताती है कि आयरलैंड में भारतीयों के खिलाफ कितनी नफरत फैलाई जा रही है.

आयरलैंड में फिर भारतीय नागरिक पर हमला,  अब 6 साल की बच्ची के प्राइवेट पार्ट पर पहुंचाई चोट, कहा- वापस जाओ...
X
( Image Source:  @gharkekalesh, )

Ireland News: विदेशों में भारतीय नागरिकों पर हमले की घटना बढ़ती जा रही हैं. बिना किसी गलती के उन्हें निशाना बनाया जा रहा है. बीते कुछ दिनों में अलग-अलग देशों में नस्ल भेदभाव के आधार पर हमला किया जा रहा है. अब आयरलैंड से शर्मनाक घटना सामने आई. एक 6 साल की बच्ची के प्राइवेट पार्ट पर बुरी तरह से वार किया गया.

सोमवार 4 अगस्त को वॉटरफोर्ड स्थित किलबरी इलाके में बच्ची घर के बाहर खेल रही थी. तब 8 साल की एक लड़की और 12-14 वर्ष के कुछ लड़कों ने उस पर हमला कर दिया. उन्होंने बच्ची के प्राइवेट पार्ट पर साइकिल के पहिये से हमला किया और उसके चेहरे पर मुक्का मारा. अब पुलिस मामले की जांच कर रही है.

क्या है मामला?

केरल के कोट्टायम के करने वाली 6 साल की निया नवीन दक्षिणी-पूर्वी आयरलैंड में अपने माता-पिता के साथ रहती है. वहां के बच्चों ने उसे गंदी कहा और मारने लगे. वह कहने लगे भारत वापस जाओ. बच्ची की मां अनुपा अचुथन पिछले 8 साल से आयरलैंड में रह रही है और एक नर्स हैं. हाल ही में आयरिश नागरिक बनीं.

हादसे से डरी बच्ची

अनुपा अचुथन ने बताया कि इस घटना के बाद उनकी बेटी अब घर के बाहर खेलने से डरती है और परिवार अब सुरक्षित महसूस नहीं करता. यह घटना बताती है कि आयरलैंड में भारतीयों के खिलाफ कितनी नफरत फैलाई जा रही है, जिसका असर छोटे-छोटे बच्चों पर भी देखने को मिल रहा है. बच्ची पर हमला तब हुआ, जब उसकी मां अपने 10 महीने के बच्चे को घर में दूध पिला रही थी.

उन्होंने समाचार एजेंसी द आयरिश मिरर से कहा, मैंने उससे कहा कि मैं बच्चे को दूध पिलाकर एक सेकंड में वापस आ जाऊंगी. करीब 1 मिनट बाद ही बच्ची घर आ गई. वो बहुत रो रही थी. डरी थी और कुछ बोल रही पा रही थी. उसे एक दोस्त ने बताया कि उनसे बड़े लड़कों के ग्रुप ने उसके प्राइवेट पार्ट पर हमला किया. उसे मु्क्का मारा और गाली देते कहा, गंदे भारतीय वापस जाओ.

बच्चों को सजा मत दो?

पीड़ित बच्ची की मां ने कहा कि वे बच्चों के खिलाफ सजा नहीं चाहतीं बल्कि उन्हें उचित काउंसलिंग और समझाइश मिलनी चाहिए. उन्होंने ये भी कहा कि हम बिना लीगल प्रोसेस के यहां नहीं आए हैं. अच्छी पढ़ाई करके आते हैं. वहीं भारतीय समुदाय में घटना को लेकर गुस्सा देखने को मिल रहा है. इससे पहले भी आयरलैंड में 40 साल के भारतीय को बेरहमी से पीटने का मामला सामने आया था.

वर्ल्‍ड न्‍यूज
अगला लेख