Begin typing your search...

कौन है Edward Coristine, जिसकी वजह से फिर साथ आए एलन मस्‍क और डोनाल्‍ड ट्रंप?

Edward Coristine के चलते एक-दूसरे के विरोधी डोनाल्ड ट्रंप और एलन मस्क एक साथ आ गए हैं. यह हैरानी की बात है. अब सोचने वाली बात यह है कि आखिर 19 साल के इस शख्स ने ऐसा क्या किया, जो दोनों ने उनकी तारीफ की.

कौन है Edward Coristine, जिसकी वजह से फिर साथ आए एलन मस्‍क और डोनाल्‍ड ट्रंप?
X
( Image Source:  x-@rudolfhenryk5 )
हेमा पंत
Edited By: हेमा पंत

Updated on: 7 Aug 2025 12:16 PM IST

डोनाल्ड ट्रंप और एलन मस्क अक्सर एक-दूसरे के खिलाफ बोलते नजर आते हैं, लेकिन अब कुछ नया हुआ है. दोनों पावरफुल लोग एक-साथ आ गए हैं. इसका कारण एक 19 साल का एडवर्ड कोरिस्टीन है, जिसने ऐसी बहादुरी दिखाई जिससे दोनों के सुर एक जैसे हो गए.

दरअसल एडवर्ड ने एक महिला की मदद, जिस पर कुछ लोग हमला कर रहे थे. जब ये सब उन्होंने देखा, तो बिना सोचे-समझे उन बदमाशों को रोकने के लिए कूद पड़ा. बताया जा रहा है कि एडवर्ड अकेला था और सामने करीब आठ हमलावर थे. उसने कोई हथियार इस्तेमाल नहीं किया, फिर भी हिम्मत नहीं हारी और बदमाशों से लड़ा. लेकिन सबसे चौंकाने वाली बात तब हुई जब अमेरिका के दो बड़े और आमतौर पर अलग-अलग सोच रखने वाले लोग डोनाल्ड ट्रंप और एलन मस्क दोनों ने एडवर्ड की तारीफ की और उसके साथ खड़े नज़र आए.

ट्रंप और मस्क, एक साथ?

ट्रंप ने ट्रुथ सोशल पर खून से लथपथ कोरिस्टीन की एक फोटो शेयर की और लिखा कि 'स्थानीय गुंडों ने एक बहादुर युवा को पीट डाला." मस्क ने भी एक्स पर ट्रंप की बात दोहराई और कोरिस्टीन को 'सच्चा हीरो' बताया. ये वही दो लोग हैं जो आमतौर पर एक-दूसरे की बातों से सहमत नहीं होते हैं. लेकिन कोरिस्टीन की बहादुरी ने उन्हें एक-साथ ला दिया.

कौन है एडवर्ड कोरिस्टीन?

एडवर्ड कोरिस्टीन कोई साधारण लड़का नहीं है. वह पहले DOGE नाम की सरकारी संस्था में काम कर चुका है, जिसे एलन मस्क ने शुरू किया था. इस संस्था का मकसद सरकार के कामकाज को आसान, बेहतर और ईमानदार बनाना है. कोरिस्टीन ने इंजीनियरिंग की पढ़ाई बीच में छोड़ दी ताकि वह सरकारी सिस्टम में सुधार के लिए सीधे काम कर सके. वह सोशल मीडिया पर @as400495 नाम से एक्टिव हैं, और खास बात यह है कि खुद एलन मस्क भी उसे फॉलो करते हैं. एडवर्ड का नाम और तरीका थोड़ा अलग है. इस पर उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया था कि उन्होंने अपना यह मज़ाकिया नाम इसलिए रखा, ताकि LinkedIn जैसे गंभीर प्लेटफॉर्म्स पर थोड़ा हल्कापन लाया जा सके. उनकी सोच और स्टाइल बाकी लोगों से काफी हटकर है.

सरकारी एजेंसियों में अहम जिम्मेदारी

एडवर्ड कोरिस्टीन सिर्फ सोशल मीडिया पर मज़ेदार नाम या मीम्स के लिए मशहूर नहीं हैं. असल में उन्हें अमेरिका की कुछ सबसे अहम सरकारी एजेंसियों के डेटा तक खास पहुंच दी गई थी. इनमें न्याय विभाग, होमलैंड सुरक्षा, फेडरल जांच एजेंसी शामिल है. इसके अलावा, वह पहले GSA (General Services Administration) और SSA (Social Security Administration) जैसी सरकारी संस्थाओं में भी काम कर चुका है. वहां उसने सरकारी वेबसाइटों को बेहतर बनाने और लोगों को सेवाएं जल्दी और आसानी से मिलें, इसके लिए काम किया था.

मस्क और ट्रंप का तालमेल – एक नया मोड़?

एलन मस्क और डोनाल्ड ट्रंप के बीच अक्सर मतभेद रहते हैं. लेकिन इस बार दोनों ने एक साथ कोरिस्टीन की तारीफ की. यह दिखाता है कि जब बात बहादुरी और नागरिक सुरक्षा की हो, तो सबसे अलग विचार रखने वाले लोग भी एकजुट हो सकते हैं.

वर्ल्‍ड न्‍यूज
अगला लेख