नमाज पढ़ रहे व्यक्ति को मारा धक्का! पाकिस्तान में प्रोटेस्ट कर रहे इमरान खान समर्थकों पर सेना का एक्शन
पाकिस्तान में नई सरकार के गठन के बाद से ही इमरान खान के समर्थक विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. उन्हें रोकने के लिए कंटेनर लगाए गए थे, जिस पर एक व्यक्ति नमाज पढ़ रहा था. एक वायरल वीडियो में दिखाया गया कि नमाज पढ़ते समय ही सैनिक ने उसे धक्का मार दिया. उन्हें रोकने के लिए शहबाज शरीफ सरकार ने सेना को सड़क पर उतार दिया है. उन्हें शूट-एट-साइट का आदेश भी दे दिया गया है.;
Pakistan News: पाकिस्तान में आए दिन वहां की आवाम सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करती नजर आती है. पिछले कुछ समय से भुखमरी और महंगाई पाक में विरोध की बड़ी वजह रहती है. अब यहां के एक हौरान कर देने वाला मामला सामने आया है. एक नमाज पढ़ रहे शख्स को सैना के जवान ने धक्का मारकर नीचे फेंक दिया.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान में नई सरकार के गठन के बाद से ही इमरान खान के समर्थक विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. उन्हें रोकने के लिए कंटेनर लगाए गए थे, जिस पर एक व्यक्ति नमाज पढ़ रहा था. एक वायरल वीडियो में दिखाया गया कि नमाज पढ़ते समय ही सैनिक ने उसे धक्का मार दिया.
इमरान खान की रिहाई की मांग
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की रिहाई की मांग की जा रही है. उनके समर्थक लगातार प्रोटेस्ट कर रहे हैं. वे इस्लामाबाद में सड़कों पर उतर गए. उन्हों रोकने के लिए शहबाज शरीफ सरकार ने सेना को सड़क पर उतार दिया है. उन्हें शूट-एट-साइट का आदेश भी दे दिया गया है. जानकारी के अनुसार उन्हें डी-चौक तक मार्च को रोकने के लिए बड़े-बड़े कंटेनर लगा दिए हैं, जिसपर एक शखस नमाज पढ़ रहा था.
इमरान की अपील पर सड़कों पर उतरे लोग
इमरान खान ने 13 नवंबर को अपने समर्थकों से 24 नवंबर को विरोध-प्रदर्शन करने की अपील की थी. उन्होंने आम चुनाव में हुई कथित धांधली लोगों की अन्यायपूर्ण गिरफ्तारी व 26वें संशोधन के विरोध के खिलाफ प्रदर्शन का आह्वान किया था. बता दें कि डी-चौक पर ये लोग प्रदर्शन कर रहे हैं. इसी जगह पर पाकिस्तानी संसद, प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति का कार्यालय और सुप्रीम कोर्ट भी है. अब तक यह भी पता नहीं चला है कि यहां पर डेरा डाले गए लोगों चाहते क्या हैं. लेकिन कहा जा रहा है कि उनकी मांग इमरान खान की रिहाई है.
पाक सरकार का बयान
इस मामले पर शहबाज सरकार की ओर से बयान जारी किया गया है. जिसमें दावा किया गया है कि इमरान समर्थकों के हमले में पाकिस्तानी रेंजर्स के तीन जवानों की मौत हो गई. इस्लामाबाद प्रशासन के अनुसार इन लोगों ने तीन पाकिस्तानी रेंजर को अपनी गाड़ियों से कुचलकर मार डाला. बता दें कि इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) पर अब इमरान की तीसरी बेगम बुशरा बीबी का कंट्रोल है. उन्होंने पार्टी की कमान अपने हाथों में ले ली है.