9 से 5 जॉब करने वाले फेल? OnlyFans की कंटेंट क्रिएटर सोफी रेन के बयान से मची सोशल मीडिया में खलबली

OnlyFans प्लेटफॉर्म पर काम करने वाली मशहूर कंटेंट क्रिएटर सोफी रेन अपने एक बयान को लेकर विवादों में हैं. सोफी ने कहा कि अगर 25 साल की उम्र के बाद भी कोई 9 से 5 की नौकरी कर रहा है, तो वह जीवन में असफल है. उन्होंने खासकर महिलाओं को सलाह दी कि वे OnlyFans जैसे प्लेटफॉर्म पर आकर तेजी से पैसा कमाएं.;

( Image Source:  Instagram: sophieraiin )
By :  रूपाली राय
Updated On :

OnlyFans प्लेटफॉर्म पर काम करने वाली एक फेमस कंटेंट क्रिएटर सोफी रेन ने हाल ही में एक विवादास्पद बयान दिया है, जिसने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया. उनका कहना है कि अगर आपकी उम्र 25 साल से ज्यादा हो गई है और आप अभी भी 9 से 5 वाली नौकरी कर रहे हैं, तो आप जीवन में असफल माने जाते हैं. उनका मतलब खासकर लड़कियों से था कि 25 साल तक अगर आपने इतना पैसा नहीं कमा लिया कि नौकरी छोड़ सकें, तो आप 'फेल' हो गए हैं.

सोफी खुद OnlyFans पर जॉइन करने के बाद बहुत कम समय में करोड़ों-खरबों रुपये कमा चुकी हैं. उन्होंने दावा किया है कि उन्होंने 18 महीनों में करीब $83 मिलियन (भारतीय रुपये में सैकड़ों करोड़) कमाए, जबकि कुछ रिपोर्ट्स में उनका पहला साल का कमाई $43 मिलियन तक बताई गई है। उनका कहना है कि OnlyFans जैसी जगहों पर तेजी से बहुत ज्यादा पैसा कमाया जा सकता है, जबकि सामान्य नौकरी में लोग रूटीन में फंस जाते हैं और जीवन को 'अपग्रेड' नहीं कर पाते. 

छोड़ी वेट्रेस की जॉब 

thequotecircles के मुताबिक, सोफी रेन मूल रूप से एक वेट्रेस थीं, लेकिन जॉब से निकाल दिए जाने के बाद उन्होंने OnlyFans अकाउंट शुरू किया. उन्होंने बताया कि वेट्रेस वाली नौकरी उनके लिए ज्यादा शारीरिक रूप से थकाने वाली थी, जबकि OnlyFans पर काम करना आसान और ज्यादा कमाई वाला है. उनका दावा है कि 9 से 5 वाली जॉब करने वाले लोग अपनी बॉडी ज्यादा 'बेच' रहे होते हैं (यानी मेहनत से थक रहे हैं), लेकिन OnlyFans पर ऐसा नहीं.

Instagram: sophieraiin

दी महिलाओं को सलाह 

वे महिलाओं को सलाह दे रही हैं कि ऐसी प्लेटफॉर्म्स पर आकर अपनी जिंदगी बदल लें, जहां पैसा इतना आए कि वे 'पूरी जिंदगी खरीद सकें' उन लोगों की जो नौकरी करते हैं. इसके अलावा, कुछ अन्य युवा OnlyFans क्रिएटर्स का भी जिक्र होता है, जैसे लिली फिलिप्स जिन्होंने 19 साल की उम्र में शुरू करके $4 मिलियन से ज्यादा कमाए. इसी तरह, लिल टे जो महज 18-19 साल की है और OnlyFans पर बोल्ड कंटेंट शेयर करती है और मिलियन्स में कमाती है. 

Instagram: sophieraiin

दो ग्रुप में बंट गए यूजर्स 

इस स्टेटमेंट के बाद लोग दो ग्रुप में बंट गए. एक तरफ कुछ लोग खासकर युवा या OnlyFans से जुड़े सहमत दिखे, क्योंकि वे मानते हैं कि आज के समय में तेज कमाई और फ्रीडम सबसे जरूरी है. लेकिन ज्यादातर लोग इससे बहुत नाराज हुए और इसे गलत ठहराया. यह स्टेटमेंट बेहद वायरल हुआ और ज्यादातर लोग इससे नाराज़ हुए. बहुत से लोग कह रहे हैं कि ये सोच बहुत गलत. डॉक्टर, टीचर, इंजीनियर, पुलिस, साइंटिस्ट ये सब 9 से 5 या उससे ज्यादा काम करते हैं और समाज के लिए बहुत जरूरी हैं क्या वो सब फेल हैं?.

Instagram: sophieraiin

'जब बूढ़ी हो जाएगी...'

एक अन्य ने कहा, 'OnlyFans पर पैसा कमाना हर किसी के लिए आसान नहीं. ज्यादातर लोग वहां ज्यादा नहीं कमा पाते, और ये काम लंबे समय तक टिकाऊ नहीं होता. बहुत से पूर्व OnlyFans क्रिएटर्स अब वापस नॉर्मल जॉब ढूंढ रहे हैं. एक यूजर का कहना है, 'क्या उसे एहसास है कि वह अपने करियर में बहुत जल्दी बूढ़ी हो जाएगी... गुड लक लेडी, जल्द ही 5-9 वाली नौकरी में मिलते हैं.' एक ने कहा, '2 ऑप्शन अभी दुख सहो और बाद में स्वर्ग में आनंद लो. अभी आनंद लो और बाद में नरक में दुख सहो.'

 

Similar News