OnlyFans मॉडल बन मूनलाइटिंग कर रही थी इटली की टीचर, बच्चों के पेरेंट्स ने करवा दिया सस्पेंड
Italian Teacher OnlyFans Model: इटली के कैथलिक स्कूल की टीचर एलेना मारागा को स्कूल ने निलंबित कर दिया है. उन पर टीचर की पोस्ट पर रहते हुए OnlyFans पर मॉडलिंग करने का आरोप है. वह OnlyFans पर अपने अश्लील फोटो और वीडियो शेयर करती हैं. बच्चों के माता-पिता को इसकी जानकारी मिली और उन्होंने प्रशासन से शिकायत की, जिसके बाद मारागा के खिलाफ कार्रवाई की गई.;
Italian Teacher: इटली के कैथोलिक स्कूल से महिला टीचर से जुड़ा हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. वह बच्चों को पढ़ाने के साथ OnlyFans पर मॉडलिंग भी करती हैं, जिसकी वजह से प्रशासन ने उन्हें कार्रवाई करते हुए सस्पेंड कर दिया.
जानकारी के अनुसार, इटली में रहने वाली एलेना मारागा (29) एक शिक्षक हैं, लेकिन उन्हें मॉडलिंग का भी शौक है. उन पर Adult पर अपने कंटेंट बेचते हुए पकड़ा गया. इसके बाद उनके खिलाफ एक्शन लेते हुए, उन्हें स्कूल से निलंबित कर दिया.
कैसे हुआ खुलासा?
यह घटना तब सामने आई जब एक छात्र के माता-पिता ने Adult कंटेंट प्लेटफॉर्म पर एलेना मारागा को पहचान लिया.इसके बाद उन लोगों ने व्हाट्सएप ग्रुप चैट और फेसबुक के जरिए से अन्य बच्चों के अभिभावकों के साथ मैडम की जानकारी शेयर की. सभी ने स्कूल प्रशास ने संपर्क किया औरशिकायत के बाद स्कूल ने तुरंत कार्रवाई की.
मारागा ने बताई अपनी मजबूरी
स्कूल से निकाले जाने के बाद पूरी कार्रवाई पर शिक्षक ने प्रतिक्रिया दी. मारागा ने कहा, काम के अलावा उसके कामों से किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ. उसने यह भी बताया कि उसका करीब 1.1 लाख रुपये सैलरी है, जिससे उसके खर्च उठाना मुश्किल होता है. इसलिए उसे पैसों कमाने के दूसरे ऑप्शन हो देखना पड़ा. मारागा ने मीडिया से कहा, मुझे अपने शारीरिक रूप पर गर्व है और मुझे इसे दिखाना अच्छा लगता है. यही कारण था कि मैंने OnlyFans शुरू किया. एक दिन में मैं एक महीने की सैलरी जितना कमा लेती हूं.'
इटनी सरकार का रुख
इस मामले के सामने आने के बाद इटली के शिक्षा मंत्रालय ने एक नए आचार संहिता की योजना बनाई है. जिसमें शिक्षकों को सलाह दी जाएगी कि वे ऐसी वेबसाइटों पर अपनी उपस्थिति से बचें, जो उनके स्कूल के सम्मान और प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचा सकती हैं.
सोशल मीडिया पर रिएक्शन
सोशल मीडिया पर इटनी के इस मामले की खूब चर्चा हो रही है. एक यूजर ने स्कूल प्रशासन और उस माता-पिता की आलोचना की, जिन्होंने इस मुद्दे को उजागर किया. दूसरे ने कहा, 'जो वह अपने निजी जीवन में करती हैं, वह उनकी बात है. किसी को उसमें दखल नहीं देना चाहिए.' वहीं कुछ अन्य यूजर्स ने इसे नैतिकता से जुड़ा मुद्दा बताया और कहा कि एक शिक्षक को बच्चों के लिए आदर्श प्रस्तुत करना चाहिए. इससे पहले OnlyFans को करियर के रूप में चुना गया है. पिछले साल, यूट्यूबर जारा दार ने भी अपने PhD प्रोग्राम को छोड़कर OnlyFans में काम करना शुरू किया था, और इसे एक कैरियर स्विच और भविष्य का एक मौका बताया.