1000 दिनों तक लगातार पीरियड्स! अमेरिकी की TikTok यूजर ने शेयर किया दर्द भरा एक्सपीरियंस

US Woman 1000 Days Period: अमेरिका की एक महिला ने टिकटॉक पर अपनी हेल्थ से जुड़ी जिंदगी की सबसे बड़ी बीमारी के बारे में शेयर किया. उसने बताया कि उसे लगातार 1000 दिनों तक पीरियड्स हुए, जिससे उसकी सेहत बहुत खराब रही. बाद में पता चला कि उसका गर्भाशय दो भागों में बंट गया था. इसलिए ऐसा हुआ. लंबे समय के बाद 950वें दिन उसकी पीरियड्स बंद हुए.;

( Image Source:  canava )

An American woman had periods for 1000 days

US Woman 1000 Days Period: किसी भी महिला को पीरियड्स होना एक सामान्य बात है. हर महीने 4-5 दिन तक हर महिला को पीरियड होता है. इस दौरान पेट और कमर में असहनीय दर्द होता है, जिससे उन्हें काफी तकलीफ होती है, लेकिन क्या आपने कभी सोचा है किसी को 5 दिन से ज्यादा नहीं बल्कि 1000 दिन तक पीरियड हो. दरअसल ऐसा अमेरिका की एक महिला के साथ हुआ, जिससे सुनकर सभी के होश उड़ गए हैं.

अमेरिका की एक टिकटॉक यूजर पोपी ने अपने 1000 दिनों के पीरियड्स एक्सपीरियंस के बारे में बताया है. डॉक्टर से इलाज कराने के बाद भी उसके कारण का पता नहीं चल पाया. सभी महिलाओं की अलग-अलग मासिक धर्म यानी पीरियड्स की अवधि रहती है. जो कि 21 से 35 में होता है और 2 से 7 दिन तक रहता है.

सोशल मीडिया पर शेयर किया वीडियो

पोपी ने हाल में एक वीडियो शेयर किया. उसने बताया कि उसे लगातार दो सप्ताह तक पीरियड हुए. फिर यह सिलसिला तीन साल तक जारी रहा. बहुत से डॉक्टर्स से ट्रीटमेंट करवाया, जिसमें टेस्ट, दवा के बाद भी ब्लीडिंग जारी रही. जांच में उसके अंडाशय पर सिस्ट पाए गए, लेकिन ऐसा क्यों हुआ, यह पता नहीं चल पाया. पोपी ने कहा, मेरे आयरन का लेवल कम. दर्द है और मांसपेशियों में भी ऐंठन रही. मेरी हड्डियों में दर्द रहता है और लगातार सिर दर्द की शिकायत रहती है.

पोनी को हुई थी ये बीमारी

डॉक्टर ने इसका एमआरआई और अल्ट्रासाउंड भी किया. लगातार पीरियड्स होने से उसकी सेहत पर बुरा प्रभाव पड़ा. लंबे समय के बाद 950वें दिन उसकी पीरियड्स बंद हुए. उसने बताया कि अन्य टिकटॉक यूजर की मदद से उसे इस रहस्यमय बीमारी के बारे में पता चला कि इस बाइकॉर्नुएट गर्भाशय कहा जाता है, जिसे दिल के आकार का गर्भाशय भी कहते हैं. इस स्थिति में गर्भाशय दो भागों में बंट जाता है.

कितनी महिलाओं को होती है ये समस्या?

रिपोर्ट्स के अनुसार, गर्भाशय का दो भागों में बंट जाने की समस्या से 5 फीसदी से भी कम महिलाओं प्रभावित करती है. इस दौरान ब्लीडिंग, दर्द समेत सेहत से जुड़ी अन्य समस्याएं होती हैं. 950 दिन तक उसने इस बीमारी को झेला. पोनी ने कहा. मैंने अपनी जीवन भर की बचत पीरियड पैड और पीरियड प्रोडॉक्ट्स, नए पतलून, नए अंडरवियर, नई चादरों पर खर्च कर दी है. मैं हर एक दिन रोई हूं.

Similar News