प्रवासी भारतीयों को डिपोर्ट कर रहा अमेरिका, मेक्सिको-कनाडा टैरिफ़ एक्शन पर ट्रम्प ने क्यों लिया U-TURN?
American President Donald Trump: राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने मेक्सिको और कनाडा के खिलाफ टैरिफ़ की धमकी को 30 दिनों के लिए टाल दिया है. वही खबर के मुताबिक, अमेरिका का सी-17 विमान प्रवासियों को लेकर भारत के लिए रवाना हो चुका है.;
American President Donald Trump: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के आने के बाद US में अवैध प्रवासियों को लेकर शिकंजा कसा जा रहा है. इस बीच खबर आई है कि वहां रह रहे अवैध भारतीय प्रवासियों को वापस उनके देश भेजना शुरू कर दिया है. सी-17 विमान प्रवासियों को लेकर भारत के लिए रवाना हो चुका है.
ट्रम्प ने मेक्सिको-कनाडा को लेकर टैरिफ बढ़ाने का एलान किया था, जिसके बाद अब वह अपने फैसले पर U-TURN लेते दिख रहे हैं. ट्रम्प ने मेक्सिको और कनाडा के खिलाफ टैरिफ़ की धमकी को 30 दिनों के लिए टाल दिया, क्योंकि दोनों अमेरिकी पड़ोसी देशों ने सीमा सुरक्षा प्रयासों को बढ़ाने पर सहमति जताई थी
ट्रूडो ने ट्रम्प से की बात तो माने अमेरिकी राष्ट्रपति
'एक्स' पर एक बयान में, कनाडाई प्रधान मंत्री जस्टिन ट्रूडो ने कहा कि डोनाल्ड ट्रम्प के साथ एक कॉल पर उन्होंने सीमा सुरक्षा पर अतिरिक्त सहयोग का वादा किया. एपी की रिपोर्ट के अनुसार, यह मेक्सिको की ओर से भी इसी तरह के कदमों के बाद है.
अवैध भारतीय प्रवासियों को भेजा जा रहा देश
रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, एक अमेरिकी विमान अवैध तरीके से रह रहे भारतीयों को लेकर देश वापस ला रहा है. बुधवार को विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि भारत सरकार उन भारतीयों की वैध वापसी के लिए तैयार है जो संयुक्त राज्य अमेरिका सहित अन्य देशों में अवैध रूप से रह रहे हैं. उन्होंने जनता को अमेरिका में कथित तौर पर अवैध रूप से रह रहे 18,000 भारतीयों के बारे में भी आगाह किया.
ट्रम्प प्रशासन ने अपने आव्रजन एजेंडे में सहायता के लिए अमेरिकी सेना की मदद मांगी है, जिसके तहत वह अमेरिका-मैक्सिको सीमा पर अतिरिक्त सैनिक भेज रहा है. प्रवासियों को वापस भेजने के लिए सैन्य विमानों का इस्तेमाल कर रहा है और उन्हें रखने के लिए सैन्य अड्डे खोल रहा है.