अमेरिका का ईरान के ठिकानों पर हमला, सीरिया में की एयर स्ट्राइक, इस बात का लिया बदला

मेरिका ने सोमवार को सीरिया में दो स्थानों पर नौ ठिकानों पर हमला किया. यह हमला ईरान समर्थित मिलिशियाओं के खिलाफ किया गया, जिन्होंने पिछले 24 घंटों में अमेरिकी कर्मियों पर हमले किए थे. ये हमले ईरान समर्थित समूहों की अमेरिका और गठबंधन बलों पर भविष्य में हमले करने की योजना बनाने और उन्हें शुरू करने की क्षमता को कम कर देंगे.;

( Image Source:  @Defcon_Level )
Edited By :  निशा श्रीवास्तव
Updated On : 12 Nov 2024 8:39 AM IST

America On Syria: दुनिया में भर पिछले कुछ 1-3 सालों से युद्ध देखने को मिल रहा है. रूस-यूक्रेन, हमास-इजरायल, ईरान-इजरायल किसी न किसी मुद्दों को लेकर एक-दूसके के साथ जंग लड़ रहे हैं. इस बीच अमेरिका ने सीरिया पर बड़ी कार्रवाई की है.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिका ने सोमवार को सीरिया में दो स्थानों पर नौ ठिकानों पर हमला किया. यह हमला ईरान समर्थित मिलिशियाओं के खिलाफ किया गया, जिन्होंने पिछले 24 घंटों में अमेरिकी कर्मियों पर हमले किए थे.

सीरिया पर एयर स्ट्राइक

अमेरिकी सेंट्रल कमांड ने इस हमले की जानकारी मीडिया को दी. इस हमले में अमेरिका के किसी भी सैनिक को नुकसान नहीं पहुंचा है. लेकिन सोमवार देर शाम तक पेंटागन ने इस बारे में कोई विस्तृत जानकारी नहीं दी कि सीरिया में अमेरिका के किन स्थलों पर हमला किया गया था, या बदले में अमेरिका ने किन स्थलों पर हमला किया था. बयान में कहा गया है, ये हमले ईरान समर्थित समूहों की अमेरिका और गठबंधन बलों पर भविष्य में हमले करने की योजना बनाने और उन्हें शुरू करने की क्षमता को कम कर देंगे.

अमेरिकी सैनिकों पर किया था हमला

जानकारी के अनुसार इस्लामिक स्टेट के आतंकवादियों ने जॉर्डन में ड्रोन हमले के जवाब में सीरिया में ईरान समर्थित मिलिशिया स्थलों पर बड़े पैमाने पर हमला किया था. इस दौरान तीन अमेरिकी सैनिक मारे गए थे. इसका बदला लेने के लिए ही अमेरिकी सेना ने सीरिया पर एयर स्ट्राइक की है. बता दें कि 7 अक्टूबर 2023 को इजरायल में हमास द्वारा किए गए हमला किया गया. गाजा में इजरायल की बड़े पैमाने पर प्रतिक्रिया के बाद से, ईरान समर्थित लड़ाकों ने इराक और सीरिया में अमेरिकी सैनिकों के ठिकानों पर ड्रोन और रॉकेट हमले किए हैं.

सीरिया हमले में घायल हुए थे अमेरिकी सैनिक

सीरिया में ड्रोन हमले के बाद आठ अमेरिकी सैन्यकर्मियों घायल हो गए थे. उनके दिमाग पर काफी गंभीर चोटें आई थीं. अधिकारियों का मानना ​​है कि यह हमला ईरान समर्थित मिलिशिया द्वारा किया गया था. बदले में अमेरिकी सेना ने ऐसे समूहों का मुकाबला करने की कोशिश की है. कमांड ने पिछले हफ़्ते बताया, 29 अगस्त से लेकर अब तक, सेंट्रल कमांड बलों ने 95 से ज़्यादा ISIS (D-ISIS) को हराने के ऑपरेशन किए हैं - जिनमें से कुछ सीरिया में हमले भी शामिल हैं - जिसमें 163 आतंकवादी मारे गए और 33 को पकड़ा गया. बता दें कि सीरिया में लगभग 900 अमेरिकी सैनिक तैनात हैं.

Similar News