सीरियाई विद्रोहियों ने होम्स पर किया कब्जा, देश छोड़ कहां भागे अल असद?

सीरिया में विद्रोही लड़ाकों का आतंक एक खतरनाक मोड़ पर पहुंच चुका है. उन्होंने देश के कई प्रमुख शहरों पर कब्जा कर लिया है और अब सीरिया के तीसरे सबसे बड़े शहर होम्स की ओर बढ़ रहे हैं.;

Edited By :  सागर द्विवेदी
Updated On : 8 Dec 2024 9:06 AM IST

सीरिया में विद्रोही लड़ाकों का आतंक एक खतरनाक मोड़ पर पहुंच चुका है. उन्होंने देश के कई प्रमुख शहरों पर कब्जा कर लिया है और अब सीरिया के तीसरे सबसे बड़े शहर होम्स की ओर बढ़ रहे हैं. इसके अलावा खबर है कि विद्रोही लड़ाकों ने सीरिया की राजधानी दमिश्क की भी घेराबंदी शुरू कर की है और इसके उपनगरों तक पहुंच गए हैं. जानकारों का कहना है कि विद्रोही लड़ाके अल असद सरकार के तख्तापलट का प्रयाश कर रहे हैं.

सीरिया में बढ़ते विद्रोह और कई शहरों पर कमजोर नियंत्रण के बीच यह अफवाह तेज हो गई है कि राष्ट्रपति बशर अल-असद देश छोड़कर चले गए हैं.बयान के अनुसार, राष्ट्रपति बशर अल-असद राजधानी दमिश्क में ही हैं और नियमित रूप से अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर रहे हैं. सरकार ने इन अफवाहों को विद्रोही प्रचार बताया और कहा कि इसका उद्देश्य जनता के बीच भ्रम और अस्थिरता फैलाना है.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, सीरिया तानाशाह बशर अल- अशद ने शनिवार की शाम को देश छोड़ दिया था. वह अपने परिवार के साथ रूस के रोस्तोव में हैं और वहां रहने के लिए एक मकान भी खरीद लिया है. हालांकि कुछ लोगों का कहना है कि जॉर्डन में सीरिया का एक सरकारी विमान दिखा है. इस ताजा घटना के बाद रूस का मानना है कि सीरिया में बशर अल- असद का अंत हो गया है.

ऐसा पहली बार है जब विद्रोही 2018 के बाद से सीरियाई राजधानी के बाहरी इलाके में पहुंचे हैं. यह हमला शनिवार को सीरियाई सेना द्वारा दक्षिणी सीरिया के अधिकतर हिस्सों में वापस चले जाने के बाद हुआ है. इसके चलते दो प्रांतीय राजधानियों समेत देश के अधिकांश क्षेत्र विपक्षी लड़ाकों के नियंत्रण में आ गए हैं.

Similar News