64 साल बाद पाकिस्तान में फिर खड़ा हो रहा हिंदू मंदिर, इतने करोड़ की है लागत

पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में एक हिंदू मंदिर का पुनर्निर्माण हो रहा है. इसके लिए 1 करोड़ पाकिस्तानी रुपये का बजट आवंटित किया गया है. जो कि पिछले 64 साल बाद ऐसा पहला उदाहरण है. नारवेल में हिंदू समुदाय की संख्या 1,453 से अधिक है. उनके पास पूजा के लिए स्थान का अभाव है.;

Edited By :  निशा श्रीवास्तव
Updated On : 21 Oct 2024 1:14 PM IST

Pakistan News: पाकिस्तान में हिंदूओं के साथ कैसा बर्ताव किया जाता है, यह किसी से छिपा नहीं है. पाक में दिखावे के लिए अल्पसंख्यक हिंदूओं के हितों की बात की जाती है. वहां पर भारी संख्या में मंदिरों को नष्ट कर दिया गया है. इस बीच खबर सामने आ रही है कि पाक में एक हिंदू मंदिर का पुनर्निर्माण किया जा रहा है.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में एक हिंदू मंदिर का पुनर्निर्माण हो रहा है. इसके लिए 1 करोड़ पाकिस्तानी रुपये का बजट आवंटित किया गया है. जो कि पिछले 64 साल बाद ऐसा पहला उदाहरण है.

कहां बन रहा मंदिर?

नारोवल जिले में अभी कोई मंदिर नहीं है, जिससे हिंदू धर्म के लोगों को अपने धार्मिक अनुष्ठान घर में करने पड़ते हैं. उन्हों सियालकोट और लाहौर के मंदिरों में जाना पड़ता है. इसलिए पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों के पूजा स्थलों की देखरेख करने वाली संघीय संस्था इवैक्यूई ट्रस्ट प्रॉपर्टी बोर्ड ने नारोवाल में मंदिर बनाने के सराहनीय कदम उठाया. यह स्थल 1960 में बंद हो गया था.

नारवेल में हिंदूओं की स्थिति

पाक धर्मस्थल समिति के पूर्व अध्यक्ष रतन लाल आर्य ने इस संबंध में जानकारी दी. उन्होंने कहा कि बाउली साहिब मंदिर पर ईटीपीबी के नियंत्रण के कारण यह बंद हो गया था. नारवेल में हिंदू समुदाय की संख्या 1,453 से अधिक है. उनके पास पूजा के लिए स्थान का अभाव है. नारवेल में 45 हिंदू मंदिर थे, लेकिन समय के साथ सभी नष्ट हो गए. आर्य ने कहा कि बीते 20 सालों से पाक धर्मस्थल कमेटी बावली साहिब मंदिर के पुनर्निर्माण की वकालत कर रही है.

हिंदू समुदाय की मांग होगी पूरी-आर्य

रतन आर्य ने कहा कि पाक सरकार हिंदू समुदाय की मांगों को पूरा करने के लिए मंदिर बनाने के लिए कदम उठा रही है. मंदिर का निर्माण पूरा होने पर इसे पाक धर्मस्थल समिति को सौंप दिया जाएगा. इस संबंध में सर्वोच्च न्याया के वन मैन कमीशन के अध्यक्ष शोएब सिद्दल और राष्ट्रीय मनवाधिकार आयोग के सदस्य मंजूर मसीह ने अहम भूमिका निभाई है.

पाकिस्तान में हिंदूओं की संख्या

जानकारी के अनुसार पाकिस्तान में 75 लाख हिंदू रहते हैं जबकि समुदाय के अनुसार वहां 90 लाख से अधिक हिंदू रहते हैं. पाक की अधिकांश हिंदू आबादी सिंध प्रांत में बसी है. वह प्रांत में अपने मुस्लिम साथियों के साथ संस्कृति, परंपराएं और भाषा के साथ मिलजुल कर रहते हैं.

Similar News