बहुत ही अश्लील! रूस का साथ देने पहुंचे उत्तर कोरिया के सैनिक, मिला फ्री इंटरनेट तो देखने लगे पोर्न वीडियो

यूक्रेन में लड़ाई के लिए तैनात नॉर्थ कोरियाई सैनिकों को पहली बार इंटरनेट का एक्सेस मिला है. ऐसा माना जाता है कि अधिकतर उत्तर कोरियाई सैनिक अपने देश में प्रतिबंधित इंटरनेट के कारण ग्राफिक पोर्नोग्राफी से सुरक्षित थे. लेकिन रूस में उन्हें खुला इंटरनेट मिलने के बाद उनकी आदतों में बदलाव देखने को मिल रहा है.;

( Image Source:  Social Media )
Edited By :  संस्कृति जयपुरिया
Updated On : 8 Nov 2024 3:26 PM IST

रूस के साथ मिलकर यूक्रेन में लड़ाई के लिए तैनात नॉर्थ कोरियाई सैनिकों को पहली बार अनियंत्रित इंटरनेट का एक्सेस मिला है, जिसके वजह से उनमें पोर्न देखने की लत बढ़ती जा रही है. यह जानकारी फाइनेंशियल टाइम्स के विदेशी मामलों के टिप्पणीकार गिदोन राचमैन ने एक एक्स पोस्ट में दी. राचमैन ने कहा कि एक रिलायबल स्रोत के अनुसार रूस में मौजूद नॉर्थ कोरियाई सैनिकों को पहले कभी इंटरनेट की ऐसी आजादी नहीं मिली थी. अब वे इस नई सुविधा का पूरा आनंद ले रहे हैं, जिसमें पोर्नोग्राफी तक पहुंच भी शामिल है.

राचमैन ने हालांकि 'यह नहीं बताया कि लगभग 10,000 नॉर्थ कोरियाई सैनिकों की इंटरनेट तक पहुंच किस हद तक उन्हें प्रभावित कर रही है.' लेकिन रिपोर्ट्स के अनुसार, वे नियमित रूप से वयस्क सामग्री का उपयोग कर रहे हैं.

अमेरिकी रक्षा विभाग की प्रतिक्रिया

अमेरिकी रक्षा विभाग के प्रवक्ता सेना के लेफ्टिनेंट कर्नल चार्ली डाइट्ज़ से इस मुद्दे पर पूछा गया, जिन सैनिकों को नार्थ कोरियाई नेता किम जोंग उन ने रूस के समर्थन में यूक्रेन भेजा है. उन्होंने कहा कि वे "उत्तर कोरियाई इंटरनेट आदतों" के बारे में जानकारी नहीं दे सकते, लेकिन बताया कि अमेरिका रूस और उत्तर कोरिया के बीच बढ़ते सहयोग को लेकर चिंतित है. उन्होंने यह भी कहा कि अमेरिका यूक्रेन को समर्थन देने पर और सुरक्षा के अन्य अहम मुद्दों पर ध्यान केंद्रित कर रहा है.

रूस और उत्तर कोरिया के संबंध और सैनिकों की तैनाती

मॉस्को और नॉर्थ कोरिया के बढ़ते संबंधों के वजह से, "रूस ने यूक्रेन की सीमा पर 7,000 से ज्यादा नॉर्थ कोरियाई सैनिकों को तैनात किया है. ये सैनिक AK-12 राइफलों और अन्य हथियारों से लैस हैं." यूक्रेन में रूस के सैन्य अभियानों का समर्थन करने के लिए इन सैनिकों को रूस के पांच अलग-अलग स्थानों पर विशेष प्रशिक्षण दिया गया है.

ऐसा माना जाता है कि अधिकतर उत्तर कोरियाई सैनिक अपने देश में प्रतिबंधित इंटरनेट के कारण ग्राफिक पोर्नोग्राफी से सुरक्षित थे. लेकिन रूस में उन्हें खुला इंटरनेट मिलने के बाद उनकी आदतों में बदलाव देखने को मिल रहा है. उत्तर कोरियाई सैनिक वर्तमान में रूस के कुर्स्क क्षेत्र में पहली बार यूक्रेनी सेना के साथ भिड़ रहे हैं.

Similar News