रातोंरात अरबपति बन गया 29 साल का भारतीय, UAE में जीता 240 करोड़ का जैकपॉट; अगर भारत में जीती होती इतनी रकम तो...

अबू धाबी में रहने वाले 29 वर्षीय भारतीय प्रवासी अनिलकुमार बोला ने UAE लॉटरी में DH100 मिलियन (करीब ₹240 करोड़) का रिकॉर्ड तोड़ जैकपॉट जीता है. उन्होंने सभी सात विजयी नंबर मिलाए और पूरी राशि टैक्स-फ्री मिलेगी. अनिल कुमार ने कहा कि वह इस धन को सही निवेश में लगाना चाहते हैं, परिवार को UAE लाकर उनके सपने पूरे करेंगे और एक सुपरकार खरीदने का सपना भी पूरा करेंगे. आयोजकों ने इस जीत को ‘ऐतिहासिक पल’ बताया है.;

( Image Source:  X/@theuaelottery )
Edited By :  प्रवीण सिंह
Updated On :

संयुक्त अरब अमीरात (UAE) की लॉटरी में एक भारतीय प्रवासी की किस्मत रातोंरात चमक उठी. 29 वर्षीय अनिल कुमार बोला (Anilkumar Bolla) नाम के युवक ने DH100 मिलियन (करीब ₹240 करोड़) का रिकॉर्ड तोड़ जैकपॉट अपने नाम कर लिया है. खलीज टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, यह जीत Lucky Day Draw #251018 में 18 अक्टूबर को हुई, और अब अनिल कुमार UAE के नए करोड़पति बन चुके हैं.

यह जैकपॉट किसी और के साथ साझा नहीं हुआ, यानी पूरी राशि अनिल कुमार को ही मिलेगी. उन्होंने लॉटरी के सभी सात विजयी नंबरों का सही अनुमान लगाया था, जबकि जीतने की संभावना 1 में से 8.8 मिलियन थी - यानी लगभग असंभव सी लगने वाली जीत.

फोन कॉल से शुरू हुआ सपनों का सिलसिला

अनिल कुमार ने बताया कि जब लॉटरी टीम का फोन आया, तो वह घर पर आराम कर रहे थे. “मुझे लगा कोई मजाक कर रहा है. मैंने उनसे कई बार कहा कि कृपया दोबारा बताइए. जब उन्होंने बार-बार वही कहा, तो मुझे विश्वास होने में वक्त लगा. आज भी मैं सोच नहीं पा रहा कि मैं करोड़पति बन गया हूं,” उन्होंने कहा.

अनिल कुमार लंबे समय से अबू धाबी में रह रहे हैं और लॉटरी में नियमित रूप से भाग लेते हैं. वे कहते हैं, “यह जीत मेरे सपनों से भी बड़ी है. अब जब मेरे पास इतना धन है, तो मैं इसे सही जगह निवेश करना चाहता हूं और कुछ बड़ा करना चाहता हूं.”

कैसे करेंगे 240 करोड़ रुपये का इस्तेमाल?

जीत की घोषणा के बाद जब उनसे पूछा गया कि वह इस पैसे का क्या करेंगे, तो उन्होंने कहा, “पहले तो मैं इसे सोच-समझकर निवेश करना चाहता हूं. मैं अपने परिवार को UAE लाना चाहता हूं, उनके साथ रहना और जिंदगी को पूरी तरह जीना चाहता हूं.” उन्होंने आगे कहा, “मेरा सपना है कि मैं एक सुपरकार खरीदूं और किसी 7-सितारा होटल या रिसॉर्ट में इस जीत का जश्न मनाऊं. मेरे माता-पिता के सपने बहुत छोटे थे, मैं उनकी हर ख्वाहिश पूरी करना चाहता हूं.”

लॉटरी की रात बनी ‘लकी डे’

हालांकि अनिल कुमार उस रात के सबसे बड़े विजेता बने, लेकिन वह अकेले खुशकिस्मत नहीं थे. उसी ड्रॉ में 10 प्रतिभागियों ने DH100,000 (करीब ₹24 लाख) की राशि जीती. आयोजकों ने इस ड्रॉ को “UAE लॉटरी के इतिहास का मील का पत्थर” बताया.

UAE लॉटरी के लॉन्च के बाद से अब तक 200 से ज्यादा लोग DH100,000 या उससे अधिक जीत चुके हैं. अब तक कुल DH147 मिलियन (₹343 करोड़ से ज्यादा) की राशि 1 लाख से अधिक प्रतिभागियों में बांटी जा चुकी है.

आयोजकों की प्रतिक्रिया

UAE लॉटरी के कमर्शियल गेमिंग डायरेक्टर स्कॉट बर्टन (Scott Burton) ने कहा, “अनिल कुमार को इस अविश्वसनीय जीत पर बधाई. यह सिर्फ उनकी जिंदगी नहीं बदलेगी, बल्कि हमारी लॉटरी के लिए भी एक ऐतिहासिक उपलब्धि है. हमारा लक्ष्य है कि लोगों के जीवन को बेहतर बनाते हुए, उन्हें एक नियोजित, सुरक्षित और रोमांचक लॉटरी अनुभव मिले.”

उन्होंने कहा कि “UAE लॉटरी में बढ़ती भागीदारी यह दिखाती है कि लोग इस प्लेटफॉर्म पर भरोसा करते हैं और इसे मनोरंजन के साथ-साथ अवसर के रूप में देखते हैं.”

भारत में जीतने पर कितना टैक्स लगता?

दिलचस्प बात यह है कि UAE में लॉटरी जीत पर कोई इनकम टैक्स नहीं लगता, इसलिए अनिल कुमार को पूरी DH100 मिलियन की राशि टैक्स-फ्री मिलेगी. लेकिन अगर यही जीत भारत में होती, तो तस्वीर बिल्कुल अलग होती. भारत में लॉटरी से हुई कमाई पर 30% टैक्स, उस पर 15% सरचार्ज (₹1 करोड़ से अधिक पर) और 4% हेल्थ व एजुकेशन सेस लगाया जाता है.

इस हिसाब से अगर कोई व्यक्ति भारत में ₹240 करोड़ जीतता, तो उसे करीब ₹86 करोड़ टैक्स के रूप में देना पड़ता और हाथ में केवल ₹154 करोड़ ही आते.

Similar News