इजरायल ने हिजबुल्लाह के गढ़ को पहुंचाया नुकसान, ईरान ने यूरोप के दूतों को किया तलब- पढ़ें Latest Updates

हिजबुल्लाह के सैनिक और इजरायली सैनिक दक्षिणी लेबनान की सीमा पर भिड़ गए हैं। इजरायल ने बेरुत में भी बमबारी की जिसमें लगभग 6 लोगों के मारे जाने की सूचना मिली थी। बाद में आईडीएफ ने बताया कि हमने लेबनान में एक नगर पालिका भवन पर हमला किया, इस हमले में हिजबुल्लाह के 15 सदस्यों की मौत हो गई है।;

( Image Source:  AP Photo )
Edited By :  नवनीत कुमार
Updated On : 3 Oct 2024 6:37 PM IST

ईरान के हमले के बाद इजरायल लगातार लेबनान की तरफ बढ़ते जा रहा है। अब हिजबुल्लाह के सैनिक और इजरायली सैनिक दक्षिणी लेबनान की सीमा पर भिड़ गए हैं। इजरायल ने बेरुत में भी बमबारी की जिसमें लगभग 6 लोगों के मारे जाने की सूचना मिली थी। बाद में आईडीएफ ने बयान जारी करते हुए बताया कि हमने लेबनान में एक नगर पालिका भवन पर हमला किया, इस हमले में हिजबुल्लाह के 15 सदस्यों की मौत हो गई है।

  • इजराइल पर हमले की आलोचना को लेकर ईरान ने जर्मन और ऑस्ट्रियाई राजदूतों को तलब किया है। उनकी सरकारों ने इज़राइल पर मिसाइल हमले को लेकर देश को फटकार लगाई थी।
  • ईरान ने इजराइल के खिलाफ अपने मिसाइल हमले पर जी-7 के बयान को 'पक्षपातपूर्ण' बताकर खारिज कर दिया है।
  • लेबनान की मीडिया ने कहा कि तीन इजरायली हवाई हमलों ने दक्षिण बेरूत को काफी नुकसान पहुंचाया है। इसे हिजबुल्लाह का गढ़ माना जाता है। रात के बाद ये नया हमला है।
  • आईडीएफ ने हिजबुल्लाह पर ईरानी हथियारों की तस्करी के लिए लेबनान और सीरिया के बीच नागरिक सीमा का उपयोग करने का आरोप लगाया है।
  • एमिरेट्स ने 5 अक्टूबर तक ईरान, इराक, जॉर्डन की सभी उड़ानें रद्द कर दी है। अमेरिका ने भी इजराइल और ईरान से अपने नागरिकों को निकालने के लिए चार्टर फ्लाइटें भेज दी हैं।
  • लेबनान में घायलों को निकालने के दौरान इजरायली हमले में चार पैरामेडिक्स और एक लेबनानी सैनिक की मौत हो गई।
    • इज़राइल ने बढ़ते तनाव को देखते हुए के लेबनान के 25 दक्षिणी गांवों को खाली करने का आदेश दिया है।
  • भारत में इजरायल के राजदूत रूवेन अजार ने कहा कि देश ने ईरान द्वारा लॉन्च की गई बैलिस्टिक मिसाइलों की बौछार से अपना सफल बचाव किया, ईरान को इस हमले के परिणाम भुगतने होंगे।
  • इसपर लेबनान के सुरक्षा अधिकारियों ने कहा कि शुरुआती घंटों में तीन मिसाइलों ने दहियाह के दक्षिणी उपनगर पर भी हमला किया, क्योंकि यहां जोरदार विस्फोटों की आवाज सुनी गई थी। यहीं पर हिजबुल्लाह नेता हसन नसरल्लाह की मौत हुई थी।
  • लेबनान के स्वास्थ्य अधिकारियों का कहना है कि इज़राइल के हमलों के बाद कई लोग घायल हो गए हैं। इजरायली हवाई हमले में एक अमेरिकी नागरिक भी मारा गया है।
  • तेल अवीव में हाउती विद्रोहियों ने ड्रोन से किया हमला, आईडीएफ ने की हमले की पुष्टि
  • इजरायल ने गाजा में मारे गए हमास के तीन वरिष्ठ नेताओं के नामों की घोषणा कर दी है। मरने वालों में गाजा पट्टी में हमास सरकार के प्रमुख रावी मुश्तहा, हमास के राजनीतिक ब्यूरो और सुरक्षा विभाग संभालने वाले समेह अल-सिराज और हमास के सामान्य सुरक्षा तंत्र के कमांडर सामी औदेह का नाम शामिल है।
  • ईरान ने सभी उड़ानों को फिर से चालू कर दिया है। इजरायल पर हमला करने के बाद एयर स्पेस को बंद कर दिया गया था।
  • ईरान के राष्ट्रपति पेज़ेशकियान ने कतर का दौरा किया, इसका उद्देश्य इजरायली 'अपराधों' के विरोध में रैली करना है। ईरान के राष्ट्रपति ने तेहरान के समर्थन में एशियाई देशों को एकजुट करने की मांग की है।

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने क्या कहा?

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने वाशिंगटन डीसी में अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सुलिवन से मुलाकात की। उन्होंने भारत के सभी नागरिकों से सभी गैर-जरूरी यात्राओं से बचने की सलाह दी है। उन्होंने कहा कि ईरान में संघर्ष के बढ़ने से व्यापार में व्यवधान का खतरा बढ़ गया है। क्योंकि हिजबुल्लाह का यमन में हाउती विद्रोहियों के साथ घनिष्ठ संबंध हैं, जो लाल सागर मार्ग से गुजरने वाले जहाजों पर अधिकांश हमलों के लिए जिम्मेदार हैं।

Similar News