प्राइवेट फोटोज, ब्लैकमेलिंग और करोड़ों की ठगी, आखिर कैसे 4 महिलाओं समेत 59 लोग हुए वीडियो चैट स्कैम का शिकार

हांगकांग में ऑनलाइन वीडियो चैट के जरिए 59 लोगों जिनमें 4 महिलाएं शामिल हैं, अपना शिकार बनाया गया. इन सभी को कपड़े उतारने के लिए मजबूर किया गया और एक सप्ताह के अंदर लगभग 2 करोड़ रुपये ठगे गए. पुलिस ने दावा किया कि अपराधी पीड़ितों के निजी जीवन और हितों के बारे में जानने के लिए पहले अपनी बातों में फंसाते हैं, फिर उनसे पैसा वसूलते हैं.;

Edited By :  निशा श्रीवास्तव
Updated On : 22 Oct 2024 5:46 PM IST

Sextortion Scam: दुनिया भर में ऑनलाइन स्कैम के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं. स्कैमर्स भोले-भाले लोगों को अपने जाल में फंसा कर उनसे लाखों-करोड़ रुपये वसूल रहे हैं. अब हांगकांग में वीडियो चैट के जरिए धोखाधड़ा का हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक हांगकांग में ऑनलाइन वीडियो चैट के जरिए 59 लोगों जिनमें 4 महिलाएं शामिल हैं, अपना शिकार बनाया गया. इन सभी को कपड़े उतारने के लिए मजबूर किया गया और एक सप्ताह के अंदर लगभग 2 करोड़ रुपये ठगे गए.

59 लोगों को किया ऑनलाइन ब्लैकमेलिंग

साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट में बताया गया कि शुक्रवार को हांगकांग पुलिस ने अपने फेसबुक इन आंकड़ों का खुलासा किया. जिसमें लोगों को इंटरनेट अनजान लोगों से दोस्ती करने से पहले सावधान रहने की सलाह दी गई. पुलिस ने दावा किया कि अपराधी पीड़ितों के निजी जीवन और हितों के बारे में जानने के लिए पहले अपनी बातों में फंसाते हैं, फिर उनसे पैसा वसूलते हैं.

क्या है नेकेड-चैट ब्लैकमेलिंग?

अपराधी नेकेड-चैट ब्लैकमेल के जरिए लोगों को अपना शिकार बना रहे हैं. इसमें लूटने के लिए पहले महिलाओं को अपने वेबकैम के सामने अपने कपड़े उतारने के लिए कहते हैं और पुरुष पीड़ितों को भी ऐसा करने के लिए प्रेरित किया जाता है. फिर चुपके से उनकी रिकॉर्डिंग की जाती है. इसके बाद फुटेज का इस्तेमाल उन्हें ब्लैकमेल करने के लिए किया जाता है.

फुटेज वायरल करने की धमकी

आरोपी वीडियो को ऑनलाइन या पीड़ितों के दोस्तों और परिवार वालों के साथ शेयर करने की धमकी देते हैं. ऐसा न करने के लिए पीड़ितों से मोटी रमक वसूलते हैं. पुलिस ने बताया कि इस साल बीते 6 महीने में नेकेड-चैट ब्लैकमेल के 1102 पीड़ितों से 5वां हिस्सा छात्र थे. बता दें कि स्कैमर्स ने पीड़ितों से ब्लैकमेल करके करीब 34 करोड़ से अधिक वसूले हैं. अधिकतर छात्र की उम्र 11 साल बताई गई है.

भारत में सेक्सटॉर्शन के मामले

देश में सेक्सटॉर्शन के मामले में वृद्ध दर्ज की गई है. इस साल की शुरुआत में केरल पुलिस ने लोगों को हनी ट्रैप के बारे में आगाह किया था. पुलिस ने कहा था कि अनजान नंबरों से आने वाली वीडियो कॉल का जवाब न दें. बता दें कि 2022 में बेंगलुरु के एक व्यक्ति को वीडियो चैट पर नग्न होने के लिए धोखा देने के बाद धोखेबाजों को 5 लाख रुपये देने पड़े. ऐसा ही राजस्थान में वडोदरा एक व्यक्ति के साथ 2023 में ऐसी घटना घटी.

Similar News