PAK में फिर टारगेट बने चीनी नागरिक, 2 की मौत 10 घायल, चीन ने कह डाली ये बात
कराची में जिन्ना अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के पास रविवार, 6 अक्टूबर को एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें दो चीनी नागरिकों की जान चली गई और 10 अन्य लोगों के घायल होने की खबर सामने आ रही है. चीनी दूतावास ने पाकिस्तानी अधिकारियों से आग्रह किया कि वे पाकिस्तान में संचालित चीनी नागरिकों, संस्थानों और परियोजनाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए उपाय करें.;
पाकिस्तान के कराची में जिन्ना अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के पास रविवार, 6 अक्टूबर को एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें दो चीनी नागरिकों की जान चली गई और 10 अन्य लोगों के घायल होने की खबर सामने आ रही है. चीनी एम्बेसी के द्वारा बताए गए बयान में कहा गया है कि यह घटना रात 11 बजे घटी है जब एक टैंकर में विस्फोट हो गया.
पाकिस्तान में चीनी एम्बेसी ने एक बयान दिया, जिसमें उन्होंने कहा- 'हम इस कठिन समय में घायलों और उनके परिवार के लिए संवेदना व्यक्त करते हैं.'
चीनी दूतावास का पाकिस्तानी अधिकारियों से आग्रह
चीनी दूतावास ने पाकिस्तानी अधिकारियों से आग्रह किया कि वे पाकिस्तान में संचालित चीनी नागरिकों, संस्थानों और परियोजनाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए उपाय करें.
'घटना के होने के बाद बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी (बीएलए) आतंकवादी समूह ने बम विस्फोट की जिम्मेदारी ली, जिसमें कराची हवाई अड्डे से आ रहे चीनी इंजीनियरों और निवेशकों के एक उच्च-स्तरीय काफिले को निशाना बनाया गया था.
सिंध के गृह मंत्री ने मीडिया से करी बात
सिंध के गृह मंत्री जियाउल हसन लंजर ने जियो न्यूज से बात करते हुए कहा कि विस्फोट एक संदिग्ध इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) के वजह से हुआ था, जिसमें एक विदेशी भी घायल हो गया है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, शहर के निवासियों ने विस्फोट सुना, साथ ही धुएं का गुब्बार उठते हुए भी देखा. हादसे में हुए घायल लोगों को पास के अस्पताल में भर्ती करवाया है, वहां पर उनका इलाज चल रहा है. इस विस्फोट की आवाज विभिन्न हिस्सों में सुनी गई, जिसमें उत्तरी नजीमाबाद और करीमाबाद शामिल हैं.
विस्फोट से लगी आग हवाई अड्डे के पास खड़े कुछ वाहनों में लग गई. आपको बता दें यह क्षेत्र आमतौर पर वीआईपी प्रोटोकॉल वाहनों द्वारा इस्तेमाल किया जाता है. एक पत्रकार के मुताबिक यह हादसा हवाई अड्डे से बाहर जाने वाली सड़क पर हुआ है.
डिप्टी इंस्पेक्टर ने कही ये बात
डिप्टी इंस्पेक्टर जनरल ईस्ट अज़फ़र महेसर ने कहा, 'शुरुआती जानकारी के अनुसार, एक तेल टैंकर में आग लग गई जो कई अन्य वाहनों तक फैल गई जिससे कई अन्य वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गए. हम यह पता लगा रहे हैं कि क्या इसमें आतंकवाद का तत्व शामिल था, जिसे हम फिलहाल खारिज नहीं कर सकते.'
पहले भी हो चुका हादसा
आपको बता दे की इससे पहले भी एक ऐसा ही हादसा हुआ था. साल की शुरुआत में पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में हुए विस्फोट में पांच चीनी नागरिक और एक स्थानीय व्यक्ति की जान चली गई थी. यह घटना होने की वजह थी की हमलावर ने विस्फोटकों से लदे वाहन को चीनी इंजीनियरों के काफिले में घुसा दिया.