Zubeen Garg Death Case से क्या है महिला सिंगर अमृतप्रवा का कनेक्शन? आरोपियों की जमानत याचिका खारिज

Zubeen Garg Death Case | Guwahati Court | Amritprava Mahanta | Assam | Assam News
Edited By :  नवनीत कुमार
Updated On :

असम के मशहूर गायक जुबीन गर्ग की मौत से जुड़े हाई-प्रोफाइल मामले में गुवाहाटी की सत्र अदालत ने बड़ा फैसला सुनाया है. अदालत ने म्यूजिशियन अमृतप्रवा महंता और जुबीन गर्ग के दो पर्सनल सिक्योरिटी ऑफिसर्स की जमानत याचिका खारिज कर दी. कोर्ट ने आरोपों को गंभीर बताते हुए कहा कि इस केस में उम्रकैद या मृत्युदंड तक की सजा संभव है. इस केस में सिंगर अमृतप्रवा का नाम आया. अमृतप्रवा के वकील ने कहा कि अमृतप्रवा और जुबीन ने पहले कई बार साथ परफॉर्म किया था. जुबीन उनके लिए पिता समान थे.


Similar News