राजनीति की मुख्य धारा से दूरी बनाने के बाद वे अब आम नागरिक की तरह जीवन बिता रहे हैं. प्रशासनिक दृष्टिकोण से कड़क, लेकिन निजी जीवन में मृदुभाषी और मिलनसार यशवंत सिन्हा ने 24 सितंबर 2025 को “स्टेट मिरर हिंदी” के एडिटर संजीव चौहान से खास बातचीत की. इस इंटरव्यू में उन्होंने बेबाक अंदाज में कहा कि नेता सिर्फ चुनाव जीतने के लिए ही भ्रष्टाचार नहीं करते, इसके पीछे और भी कई बड़ी वजहें होती हैं. उन्होंने पेगासस-जासूसी कांड, मुकेश अंबानी-अडानी से जुड़े मामलों, भारत के अंतरराष्ट्रीय संबंधों की स्थिति और प्रधानमंत्री मोदी की विदेश नीति पर भी खुलकर अपने विचार रखे. यशवंत सिन्हा के दो-टूक शब्द वर्तमान सरकार के लिए चुनौती हैं, लेकिन देश और जनता के हित में उनकी ये बातें बेहद अहम मानी जा रही हैं.