Delhi Elections 2025: बस में फ्री यात्रा को महिलाओं ने सराहा, केजरीवाल की वापसी का जता रहीं यकीन

Delhi Election 2025: Free बस टिकट पर क्या बोली दिल्ली की महिलाएं
Edited By :  प्रवीण सिंह
Updated On :

दिल्‍ली में फ्री की रेवड़‍ियों का मुद्दा हमेशा ही गरम रहता है. लेकिन इस बार के चुनाव में सभी पार्टियां इस मामले में होड़ करती दिख रही हैं. केजरीवाल सरकार की महिलाओं के लिए फ्री बस यात्रा की योजना महिलाओं के बीच खासी पॉपुलर है. इसी मामले पर स्‍टेट मिरर ने ग्रेटर कैलाश में महिलाओं की राय जाननी चाही. महिलाओं का मानना है कि यह योजना उनके लिए काफी अच्‍छी है और उनका किराया बच रहा है. महिलाओं ने फिर के केजरीवाल सरकार बनने की उम्‍मीद जताई.


Similar News