दिल्ली में अगले साल फरवरी में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक पार्टियां सक्रिय हो गई हैं. इसी कड़ी में आम आदमी पार्टी (आप) ने एक बड़ा चुनावी वादा किया है. पार्टी ने ऐलान किया है कि अगर वह दोबारा सत्ता में आती है, तो सभी महिलाओं के खातों में हर महीने 2100 रुपये भेजे जाएंगे. इस घोषणा के बाद महिलाओं के बीच चर्चा का माहौल गर्म है. दिल्ली में महिलाओं की प्रतिक्रिया और उनकी वोटिंग मंशा जानने के लिए कई सर्वे और चर्चा हो रही हैं. ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि केजरीवाल सरकार के इस वादे का महिलाओं पर कितना प्रभाव पड़ेगा और चुनाव में यह कितना असर डाल पाएगा.