स्पाइडर मैन सीरीज की नई फिल्म के नाम से पर्दा हट चुका है. टॉम हॉलैंड एक बार फिर स्पाइडर मैन बनेंगे लेकिन बदले अंदाज में नजर आ सकते हैं. फिल्म का नाम रखा गया है Spider-Man: Brand New Day. स्पाइडर मैन के फैंस इस बात को लेकर रोमांचित हैं कि Spider Man No Way Home की कहानी इस बार कैसे आगे बढ़ेगी और क्या एक बार फिर तीन-तन स्पाइडर मैन एक साथ नजर आएंगे?