सिर्फ 4 फ्लाइट्स में खत्म होगा दिल्ली का प्रदूषण? Ex विंग कमांडर प्रफुल बख्शी का धांसू प्लान; देखें Video
दिल्ली NCR में हर साल सर्दियों में प्रदूषण का स्तर बढ़ता जा रहा है और इस बार प्रदूषण कम करने के लिए दिल्ली सरकार ड्रोन से पानी का छिड़काव करने की योजना बना रही है. लेकिन Ex Wg Cdr Praful Bakshi का कहना है कि केवल 15 लीटर पानी ले जाने वाले ड्रोन से दिल्ली NCR की विशाल आबादी वाले इलाके में प्रदूषण कम करना मुश्किल होगा. इस इंटरव्यू में Ex Wg Cdr Praful Bakshi ने एक नया सुझाव दिया है.