एक ही साल में ऐसा क्‍या हुआ कि बीजेपी छोड़ रहे मनीष कश्‍यप?

Manish Kashyap : 1 साल में BJP से हुआ मोहभंग! मनीष कश्यप ने क्यों किया इस्तीफे का एलान | जानिए वजह
Edited By :  प्रवीण सिंह
Updated On :

मनीष कश्‍यप, नाम तो सुना ही होगा. जी हां, बिहार का वही मशहूर यूट्यूबर जो कई बार विवादों में भी रहा. 15 अप्रैल 2024 को बीजेपी में शामिल होने वाले मनीष अब पार्टी छोड़ रहे हैं, जिसका उन्‍होंने एलान भी कर दिया है. इसके पीछे सारण पुलिस द्वारा एफआईआर दर्ज करने की बात कही जा रही है. लेकिन क्‍या केवल एक एफआईआर की वजह से कोई पार्टी छोड़ देता है या बात कुछ और है?


Similar News