क्यों चढ़ाते हैं शनिदेव को तेल? जानिए आस्था, विज्ञान और रहस्य से जुड़ी पूरी कहानी

Shani Dev: शनि देव को क्यों चढ़ाते हैं तेल, क्या है कहानी? | Dharm | Tel Chadhane Ka Niyam
Edited By :  प्रवीण सिंह
Updated On : 26 April 2025 12:10 PM IST

शनिदेव न्याय के देवता माने जाते हैं और वे तपस्वी हैं. वे काले वस्त्र पहनते हैं, काले घोड़े या कौवे की सवारी करते हैं और जीवन में अनुशासन के प्रतीक हैं. तेल उन्हें शीतलता और संतुलन प्रदान करता है. मान्यता है कि शनिदेव जब नाराज़ होते हैं तो जीवन में बाधाएं, दुःख और असफलताएं बढ़ जाती हैं. सरसों का तेल चढ़ाकर भक्त शनि के क्रोध को शांत करने की प्रार्थना करते हैं.


Similar News