धुरंधर फिल्म में दिखाया गया IC-814 फ्लाइट हाईजैक सिर्फ एक सिनेमाई सीन नहीं, बल्कि भारत के इतिहास की सबसे डरावनी रातों में से एक की झलक है. 24 दिसंबर 1999 को एयर इंडिया की फ्लाइट IC-814 को पांच आतंकियों ने हाईजैक कर लिया और कंधार ले गए. इस साजिश का मास्टरमाइंड जहूर मिस्त्री था, जो पाकिस्तान में जाहिद अखुंद के नाम से जाना जाता है. वीडियो में जानिए इस हाईजैक की पूरी कहानी और धुरंधर फिल्म में इसे कैसे दिखाया गया है...