महाराष्ट्र के शिवसेना (शिंदे गुट) सांसद संदीपन भुमरे के ड्राइवर को अचानक 150 करोड़ रुपये की जमीन का मालिक बनता देख हर कोई हैरान रह गया. दावा है कि यह ज़मीन हैदराबाद के मशहूर नवाबी परिवार सालार जंग के वंशजों की ओर से 'गिफ्ट डीड' के तहत दी गई है. मामला सुर्खियों में तब आया जब यह जानकारी सामने आई कि सांसद संदीपन भुमरे के निजी ड्राइवर के नाम पर अचानक करोड़ों की संपत्ति दर्ज हो गई है. हैदराबाद स्थित यह ज़मीन कभी सालार जंग परिवार की बताई जाती है, जो हैदराबाद रियासत में एक प्रमुख और नवाबी खानदान रहा है. इस वीडियो में जानिए कौन थे सालार जंग और अब उनके वंशज क्या कर रहे हैं.