Mahakumbh 2025: अखाड़ों की अनोखी दुनिया में एक ऐसा भी समूह है जिसे 'हाईकोर्ट' कहा जाता है. इसका गठन पंचायती अखाड़ा बड़ा उदासीन के संतों ने 93 साल पहले उस समय किया था, जब वे लाहौर हाईकोर्ट में चिलम पीने के खिलाफ दायर केस जीत गए थे. इस जीत से संत इतने उत्साहित हुए कि उन्होंने अपने समूह का नाम ही 'हाईकोर्ट' रख दिया.