जानें कौन हैं माफियाओं में खौफ पैदा करने वाले एसपी कृष्ण कुमार बिश्नोई, संभल हिंसा में संभाल रहे मोर्चा
बाड़मेर (राजस्थान) के रहने वाले केके बिश्नोई उर्फ कृष्ण कुमार बिश्नोई 6 भाई-बहनों में सबसे छोटे हैं. बचपन से ही पढ़ने में तेज बिश्नोई ने 10वीं की परीक्षा सीकर के एक प्राइवेट स्कूल से फर्स्ट डिविजन में पास की. इसके बाद 12वीं की पढ़ाई करने केंद्रीय विद्यालय चले गए. उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय के सेंट स्टीफन कॉलेज से ग्रेजुएशन किया. फ्रांस सरकार की स्कॉलरशिप पर उन्होंने पेरिस स्कूल ऑफ इंटरनेशनल अफेयर्स से अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा में मास्टर्स की डिग्री हासिल की.