Video: मोरक्कन-अमेरिकन रैपर से सगाई करने वाली दुबई की राजकुमारी शेखा महरा कौन?

Sheikh Mahra | Dubai Princess | French Montana | Rapper | Networth | Sheikha Mahra Engagement |
Edited By :  प्रवीण सिंह
Updated On :

दुबई शासक और यूएई के प्रधानमंत्री शेख मोहम्मद बिन राशिद अल मकतूम की बेटी, शेखा महरा बिन्त मोहम्मद अल मकतूम, अपने नए रिश्ते को लेकर सुर्खियों में हैं. जुलाई 2024 में शेख माना अल मकतूम से तलाक के बाद अब उन्होंने मोरक्कन-अमेरिकन रैपर फ्रेंच मोंटाना से सगाई कर ली है. शेखा महरा की मां जो ग्रिगोराकोस ग्रीक मूल की हैं. इस नई शुरुआत को लेकर सोशल मीडिया पर खूब चर्चा हो रही है.


Similar News