'नारायण नारायण' से 'धोखेबाज़ धोखेबाज़'! तक - नाजिया इलाही खान को धोखा देने वाला पुनीत वशिष्‍ठ कौन?

Nazia Elahi Khan को धोखा देने वाला कौन ? Nazia Khan ने सबूतों के साथ किया खुलासा!
Edited By :  प्रवीण सिंह
Updated On :

जिस चेहरे ने टीवी स्क्रीन पर भगवान के रूप में लोगों से आशीर्वाद पाए - वही अब सोशल मीडिया पर ‘धोखे का देवता’ कहा जा रहा है. अभिनेता पुनीत वशिष्ठ, जिन्होंने ‘राम सिया के लव कुश’ और ‘लक्ष्मी नारायण’ जैसे धार्मिक धारावाहिकों में देवताओं की भूमिका निभाई थी, उन पर गंभीर निजी आरोप लगे हैं. सोशल मीडिया पर तहलका मचाने वाला यह मामला सामने लाया है वकील और एक्टिविस्ट नाज़िया इलाही खान ने - वही नाज़िया जो तीन तलाक़, हलाला और इस्लामिक कुरीतियों के खिलाफ़ खुलकर आवाज़ उठाती रही हैं. नाज़िया ने अपने पोस्ट और वीडियो में दावा किया कि अभिनेता पुनीत वशिष्ठ ने उनसे शादी के वादे किए, लेकिन पहले से शादीशुदा होने की बात छिपाई.


Similar News