उत्तर प्रदेश के झांसी में भ्रष्टाचार के खिलाफ अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाइयों में से एक ने पूरे प्रशासनिक महकमे को हिला दिया है. CBI ने IRS अधिकारी और CGST डिप्टी कमिश्नर प्रभा भंडारी को चार अन्य लोगों के साथ गिरफ्तार किया है. मामला करोड़ों रुपये की टैक्स चोरी से जुड़े आरोपियों को बचाने के बदले 1.5 करोड़ रुपये की रिश्वत डील का है. CBI के मुताबिक, इस सौदे की पहली किस्त के तौर पर 70 लाख रुपये वसूले गए, जिनमें से एक हिस्सा सोने में तब्दील कर दिया गया. छापेमारी में नकदी, सोना, ज्वैलरी और संपत्ति से जुड़े अहम दस्तावेज बरामद हुए हैं.