कौन हैं IRS प्रभा भंडारी? CBI ने डेढ़ करोड़ की रिश्वत लेने के आरोप में किया गिरफ्तार, छापेमारी में बड़ी मात्रा में कैश–सोना बरामद

Who Is IRS Officer Prabha Bhandari? CBI Catches ₹70 Lakh Bribe Converted Into Gold | Jhansi Case

उत्तर प्रदेश के झांसी में भ्रष्टाचार के खिलाफ अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाइयों में से एक ने पूरे प्रशासनिक महकमे को हिला दिया है. CBI ने IRS अधिकारी और CGST डिप्टी कमिश्नर प्रभा भंडारी को चार अन्य लोगों के साथ गिरफ्तार किया है. मामला करोड़ों रुपये की टैक्स चोरी से जुड़े आरोपियों को बचाने के बदले 1.5 करोड़ रुपये की रिश्वत डील का है. CBI के मुताबिक, इस सौदे की पहली किस्त के तौर पर 70 लाख रुपये वसूले गए, जिनमें से एक हिस्सा सोने में तब्दील कर दिया गया. छापेमारी में नकदी, सोना, ज्वैलरी और संपत्ति से जुड़े अहम दस्तावेज बरामद हुए हैं.


Similar News