बांग्लादेशी खिलाड़ी मुस्ताफिजुर रहमान को IPL 2026 के लिए टीम में लेने को लेकर बवाल मच गया है. कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर ने इसे लेकर शाहरुख खान पर हमला बोला है. उन्होंने मांग की कि रहमान को टीम से बाहर किया जाएगा. ठाकुर ने यह मांग बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे हमले को लेकर की. वहीं, इस पर पलटवार करते हुए मौलाना साजिश रशीद ने कहा कि शाहरुख खान मुसलमान हैं. इसलिए उन्हें निशाना बनाया जा रहा है.