कौन हैं मस्जिद सर्वे का आदेश देने वाले जज आदित्य सिंह और उसे अमल में लाने वाले CO अनुज चौधरी
उत्तरप्रदेश के संभल में मस्जिद के सर्वे से शुरु हुए बवाल की आंच इस कदर भड़कती हुई नजर आ रही है, कि कुल 12 FIR दर्ज हो चुकी है, सपा सांसद जियाउर्ररहनमान बर्क को आरोपी नंबर १ बनाया गया है. इस पूरे विवाद के दो युवा किरदार भी हैं, जिसकी खूब चर्चाएं हो रही है जिसमें से एक है वो जिसने फरमान सुनाया तो दूसरे वो जिसने उस फैसले को अमल कराया है. यानि फरमान सुनाने वाले हैं जज आदित्य सिंह और उसको अमल कराने वाले CO अनुज चौधरी.