कौन हैं मस्जिद सर्वे का आदेश देने वाले जज आदित्य सिंह और उसे अमल में लाने वाले CO अनुज चौधरी

Edited By :  नवनीत कुमार
Updated On : 27 Nov 2024 9:36 PM IST

उत्तरप्रदेश के संभल में मस्जिद के सर्वे से शुरु हुए बवाल की आंच इस कदर भड़कती हुई नजर आ रही है, कि कुल 12 FIR दर्ज हो चुकी है, सपा सांसद जियाउर्ररहनमान बर्क को आरोपी नंबर १ बनाया गया है. इस पूरे विवाद के दो युवा किरदार भी हैं, जिसकी खूब चर्चाएं हो रही है जिसमें से एक है वो जिसने फरमान सुनाया तो दूसरे वो जिसने उस फैसले को अमल कराया है. यानि फरमान सुनाने वाले हैं जज आदित्य सिंह और उसको अमल कराने वाले CO अनुज चौधरी.

Similar News