जानें कौन है हिमाचल की IPS इल्मा अफरोज? विधायक से तकरार के बाद मिली लंबी छुट्टी
हिमाचल के बद्दी की एसपी इल्मा अफरोज को कांग्रेस विधायक रामकुमार चौधरी की बीवी की कार का चालान काटना भारी पड़ गया. अब हिमाचल की सुक्खू सरकार ने उन्हें लंबी छुट्टी पर भेज दिया है. इल्मा अपने सरकारी आवास से अपना सामान पैक करके अपनी मां के साथ मुरादाबाद आ गई हैं. पूरा टकराव इसी साल अगस्त के महीने में शुरू हुआ था. इसी पर एसपी और विधायक के बीच अनबन हो गई थी.