छत्तीसगढ़ में कथित शराब घोटाले को लेकर राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल निशाने पर हैं. हाल ही में इस मामले में राज्य में कई ठिकानों पर प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी ने छापेमारी की थी. उनमें भूपेश बघेल और उनके बेटे चैतन्य बघेल के ठिकानों पर भी छापे पड़े हैं. चैतन्य बघेल का नाम पहले भी विवादों से जुड़ता रहा है.